Oppo Find N6: अल्ट्रा थिन डिज़ाइन, वायरलेस चार्जिंग और Sony LYT-808 कैमरा के साथ जल्द करेगी वापसी

Oppo Find N6: टेक कंपनी OPPO जल्द अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N6 को पेश करेगा, जो डिज़ाइन और परफॉर्मेंस दोनों में कमाल दिखाने वाला है। इसमें मिलेगा 8.1 इंच का इंटरनल OLED डिस्प्ले, 6.6 इंच का एक्सटर्नल स्क्रीन, और Snapdragon 8 Gen5 चिपसेट। कैमरा सेक्शन में होगा 50MP Sony LYT-808 सेंसर और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस। साथ ही, इसमें 6000mAh बैटरी, वायरलेस चार्जिंग, एक्शन बटन और फुल वॉटर रेसिस्टेंस फीचर भी शामिल हैं।

दो OLED स्क्रीन के साथ मिलेगा कमाल का विज़ुअल एक्सपीरियंस

OPPO Find N6 में दो शानदार OLED डिस्प्ले दिए गए हैं, जिसमे 8.1 इंच (अंदर वाला फोल्डेबल डिस्प्ले) और 6.6 इंच (बाहर वाला एक्सटर्नल डिस्प्ले) शामिल हैं। दोनों ही डिस्प्ले OLED पैनल पर आधारित हैं, जो ब्राइटनेस, कलर एक्यूरेसी और कंट्रास्ट के मामले में बेजोड़ अनुभव देते हैं। इंटरनल डिस्प्ले बड़ा और इमर्सिव है, जो मल्टीटास्किंग, कंटेंट क्रिएशन और एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट है।

Oppo Find N6 with Sony LYT-808 sensor
Oppo Find N6 with Sony LYT-808 sensor

Sony LYT-808 सेंसर के साथ प्रो-ग्रेड फोटोग्राफी

इस फ्लैगशिप मॉडल में 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। यह कैमरा सेटअप डिटेल, कलर और डायनामिक रेंज में जबरदस्त रिजल्ट देता है। इस कैमरे से आप प्रो-लेवल फोटो और 4K वीडियो शूट कर सकते हैं।

6000mAh बैटरी के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे उपयोग के लिए परफेक्ट है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग दोनों का सपोर्ट मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Elite Gen5 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो Qualcomm का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल चिपसेट है।

कब हो सकती है लांच?

फिलहाल OPPO Find N6 का यह मॉडल इंजीनियरिंग मशीन यानी प्रोटोटाइप स्टेज में है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे 2026 की शुरुआत में चीन और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। कीमत की बात करें तो इसके फीचर्स देखकर अनुमान है कि यह फोन ₹1,20,000 – ₹1,40,000 की रेंज में लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़े !

OnePlus Ace 6 Turbo: 8000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें डिटेल

Motorola का धांसू फोन! 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ 5 नवंबर को होगा लॉन्च

लांच से पहले Nothing Phone 3a Lite के फीचर्स, जानिए डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।