Oppo का अगला धमाका, Find N6 और X9s में मिलेगा ये खास फीचर्स

Oppo Find N6 & Oppo Find X9s: Find N6 और Find X9s अगली जेनरेशन की टेक्नोलॉजी लेकर मार्केट में एंट्री के लिए तैयार हैं। Find N6 में Snapdragon 8 Elite Gen5 और सैटलाइट कम्युनिकेशन की सुविधा है, जबकि Find X9s में IP69 रेटिंग, 7000mAh बैटरी और Dimensity 9500 चिपसेट देखने को मिल सकता है। ये फोन सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि सुरक्षा, बैटरी लाइफ और एडवांस AI फीचर्स के साथ एक नया स्मार्टफोन युग शुरू कर सकते हैं।

Oppo Find N6 के स्पेसिफिकेशन्स

Find N6 में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होने की संभावना है, जो हाई-एंड फ्लैगशिप चिप्स में से एक माना जाता है। यह चिपसेट मल्टीटास्किंग, गेमिंग और भारी-भरकम प्रोसेसिंग के लिए तैयार है। 

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Find N6 एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिज़ाइन में आएगा। इसका हीरो फीचर इनर स्क्रीन है, जिसकी अनुमानित साइज लगभग 8.1 इंच होगी , जो किसी टैबलेट जैसा अनुभव देती है। वहीं, बंद (फोल्डेड) स्थिति में इस फोन की आउटर स्क्रीन करीब 6.6 इंच की होगी, जिससे इसे हैंडसेट की तरह इस्तेमाल करना आसान होगा। 

Find N6 में लगभग 6,000mAh से ज़्यादा की बैटरी होगी। यह बैटरी साइज फोल्डेबल फोन की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए चुनी गई है, क्योंकि फोल्डेबल एक्सपीरियंस और हाई-परफॉर्मेंस चिप दोनों मिलकर ऊर्जा की बड़ी मांग करते हैं। 

Find N6 में 50MP का Sony LYT-808 मेन कैमरा होगा। इसके साथ एक पेरिस्कोप लेंस होगा, जो “3× ऑप्टिकल ज़ूम” सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, कुछ रिपोर्ट्स में मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर्स की भी बात की गई है, जो स्मार्टफोन फोटो क्वालिटी में नई डायमेंशन ला सकते हैं।

Oppo Find N6 & Oppo Find X9s Specs
Oppo Find N6 & Oppo Find X9s Specs

Oppo Find X9s के स्पेसिफिकेशन्स

लीक्स के अनुसार, Find X9s में 6.3-इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 1.5K रेज़ॉल्यूशन देखने को मिलेगा। स्क्रीन का साइज इतना है कि एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल किया जा सके और देखने में भी प्रीमियम लगे। खास बात यह है कि चारों ओर simmetrical bezels होने की उम्मीद है, जिससे फोन का लुक और भी स्टाइलिश और फ्लैगशिप जैसा लगेगा। 

इसमें MediaTek Dimensity 9500+ चिपसेट मिलने की बात सामने आई है। गेमिंग, मल्टीटास्किंग और कैमरा प्रोसेसिंग जैसे कामों में यह चिप मजबूत प्रदर्शन दे सकती है। कंपनी का दावा है कि Find X9s में 7,000mAh+ की बैटरी होगी। कॉम्पैक्ट साइज के फोन में इतनी बड़ी बैटरी देना OPPO के लिए एक नया रिकॉर्ड हो सकता है। 

कैमरे के मामले में भी Find X9s कोई साधारण फोन नहीं है। इसमें 50MP के तीन रियर कैमरे होंगे, जिसमे मेन, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो शामिल है। मेन सेंसर Sony IMX9 सीरीज़ का होने की उम्मीद है, जो बेहतरीन लाइट कैप्चरिंग और डिटेल्ड फोटोग्राफी के लिए जाना जाता है। 

लांच डेट और अनुमानित कीमत?

Oppo Find N6 को लेकर लीक्स काफी भरोसेमंद मानी जा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन 2026 की पहली तिमाही (Q1) में लॉन्च हो सकता है। HT Tech ने भारत में इसका अनुमानित लॉन्च डेट 1 मार्च 2026 बताया है। कीमत की बात करें तो लगभग ₹1,20,000 की उम्मीद की जा रही हैं।

वहीं Oppo Find X9s अभी केवल लीक्स पर आधारित मॉडल माना जा रहा है। इसके लिए किसी भी तरह का आधिकारिक लॉन्च ऐलान नहीं हुआ है।  भारत में इसकी संभावित कीमत ₹52,990 बताई जा रही है।

ये भी पढ़े ! OnePlus 15T Features: IP68/69 और Ultrasonic Fingerprint का जबरदस्त कॉम्बिनेशन


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।