Oppo Find X9 Pro Camera Features: Samsung और Vivo के बाद अब ओप्पो भी अपना नया फ्लैगशिप फ़ोन लाने की तैयारी कर रहा है। इस फ्लैगशिप फ़ोन में यूजर को 200MP का शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा।
ओप्पो का ये फ्लैगशिप फ़ोन पिछले मॉडल Find X8 Ultra की तुलना में काफी स्लिम और पावरफुल रहने वाला है। इस फ़ोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलेगा, जो Samsung JN5 ऑटोफोकस सेंसर से लैस रहेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Oppo Find X9 Pro में मिलेगा जबरदस्त कैमरा सेटअप
लीक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो के इस फ्लैगशिप फ़ोन में 200MP का पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है, जो Samsung HP5 सेंसर से लैस रहेगा। यह कैमरा OIS सपोर्ट, 3x ऑप्टिकल जूम और 70mm फोकल लेंस के आएगा। इस कैमरा के माध्यम से हर एंगेल में फोटो और वीडियो को कैप्चर कर सकते है। यह कैमरा सेंसर फोटो और वीडियो को खूबसूरत बनाने के लिए कई सुविधा प्रदान करेगा।
इसके आलावा, 50MP का Sony LYT-828 सेंसर दिया जायेगा, जिसका साइज 1/1.28 इंच होगा। 50MP का सैमसंग JN5 लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 30 fps और 8K@ 30 fps तक का सपोर्ट मिल सकता है।
Oppo Find X9 Pro के लीक फीचर्स
संभावित स्पेसिफिकेशन्स कि बात करें तो इस फ्लैगशिप फ़ोन में LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1264 x 2780 पिक्सल होगा। पर्फोमन्स के लिहाज से Mediatek Dimensity 9500 चिपसेट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिल सकता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 7000mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस रहेगा।

कब होगा लांच
कंपनी ने Oppo Find X9 Pro के लांच डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन को गलोबल मार्केट में अक्टूबर 2025 में लांच कर सकती है। कंपनी का मानना है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन को सबसे पहले चीन में लांच किया जायेगा। इसके बाद ही इस डिवाइस को भारत में उतारा जायेगा।
Let's talk OPPO Find X9 Pro cameras.
— Gadgets Hub 𝕏 (@thegadgetshub) August 20, 2025
Per leaks, the Find X9 Pro will ditch the 6x periscope and instead carry a single 200MP 3x telephoto.
– 50MP LYT828 1/1.28" main
– 200MP HP5 1/1.56" telephoto
– 50MP JN5 1/2.76" ultrawide
The 3x lens has been massively improved from 50MP… pic.twitter.com/kL6gxdmFox
ये भी पढ़े !
iPhone और DSLR को धुल चटाने आ रहा Vivo का दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास
12GB रैम और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ धूम मचाने के लिए Xiaomi 16 Pro Mini तैयार, जानें डिटेल