OPPO Find X9 Pro Vs Realme GT 8 Pro Camera: Find X9 Pro और GT 8 Pro में 200MP HP5 सेंसर के साथ टेलीमैक्रो कैमरा दिया गया है। दोनों फोन 3X ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करते हैं, लेकिन मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 25cm दूरी पर क्लोज़-अप सीमित रहता है। सेंसर क्रॉप के जरिए 6X ज़ूम पर बेहतर और स्पष्ट मैक्रो शॉट्स लिए जा सकते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Oppo Find X9 Pro में 200MP का HP5 Sensor मिलेगा
Find X9 Pro की टेलीमैक्रो क्षमता 3X ऑप्टिकल ज़ूम पर लगभग 10 सेंटीमीटर MFD (Minimum Focusing Distance) तक है। इसका मतलब यह है कि आप 10 सेंटीमीटर की दूरी तक जाकर भी साफ़ और क्लोज़-अप शॉट्स ले सकते हैं। इस फोन में 3X ऑप्टिकल ज़ूम का उपयोग करके मैक्रो फोटोग्राफी करना आसान है, और क्लोज़-अप तस्वीरें काफी स्पष्ट और डिटेल्ड आती हैं। यह फीचर खासकर उन यूज़र्स के लिए उपयोगी है, जो छोटे ऑब्जेक्ट्स जैसे फूल, टेक्सचर या किसी छोटे डिटेल को कैप्चर करना चाहते हैं।
Realme GT 8 Pro में 200MP के साथ Macro लेंस का भी सपोर्ट मिलेगा
वहीं, Realme GT 8 Pro में भी 200MP HP5 सेंसर मौजूद है, लेकिन इसकी 3X ऑप्टिकल टेलीमैक्रो क्षमता लगभग 25 सेंटीमीटर MFD तक सीमित है। इसका मतलब है कि अगर आप 25 सेंटीमीटर की दूरी से मैक्रो शॉट लेने की कोशिश करेंगे, तो क्लोज़-अप उतना इम्प्रेसिव नहीं आएगा। यह थोड़ा डिसअपॉइंटिंग हो सकता है, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो ऑप्टिकल ज़ूम के जरिए ज्यादा करीब से मैक्रो फोटोग्राफी करना चाहते हैं।
दोनों में किसका TeleMacro कैमरा है बेहतर
Oppo Find X9 Pro में Hasselblad की ट्यूनिंग और एक ऐच्छिक टेलीफोटो एक्सटेंडर लेंस भी है, जो 3.3X से 9.6X तक ज़ूम क्षमता प्रदान करता है। इससे आप और भी दूर के ऑब्जेक्ट्स को स्पष्ट रूप से कैप्चर कर सकते हैं।
Realme GT 8 Pro को सेंसर क्रॉप के माध्यम से 6X ज़ूम पर अच्छे क्लोज़-अप शॉट्स मिल सकते हैं, लेकिन यह ऑप्टिकल ज़ूम के मुकाबले कम अट्रैक्टिव हो सकता है।

किसकी कीमत है सबसे कम?
Oppo Find X9 Pro की कीमत CNY 5,299 (लगभग ₹65,400) से शुरू होती है। इसका टॉप मॉडल, जिसमें 16GB RAM + 1TB स्टोरेज है, CNY 6,699 (लगभग ₹82,700) तक जाता है। Oppo ने इस फोन को कई स्टाइलिश कलर ऑप्शन्स में पेश किया है, जिससे डिजाइन और लुक भी आकर्षक लगते हैं।
वहीं, Realme GT 8 सीरीज़ 21 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने संकेत दिया है कि ये फोन ग्लोबल मार्केट में Xiaomi, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों को टक्कर देंगे। हालांकि, इस सीरीज़ की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। इसका मतलब यह है कि Realme GT 8, Oppo Find X9 Pro की तुलना में थोड़ा महंगा या लगभग उसी रेंज में हो सकता है।
ये भी पढ़े !
Huawei Nova Flip S हुआ लांच, जानें फीचर्स और कीमत
50MP ट्रिपल लेंस और W-shaped पेरिस्कोप लेंस के साथ धमाल मचा रहा OPPO Find X9, जानें डिटेल