OPPO Find X9 Pro Vs Samsung Galaxy S26 Ultra: टेक ब्रांड हर साल अपने कैमरा टेक्नोलॉजी में अपग्रेडेड सेंसर का इस्तेमाल करते है। ताकि, यूजर को एडवांस लेवल का अनुभव देखने को मिल सके। जब बात प्रीमियम फ़ोन की आती है तो टेलीफोटो कैमरा का बहुत बड़ा रोल रहता है। टेलीफोटो लेंस मिलने से बेहतर हार्डवेयर और हाई-रेज़ॉल्यूशन के साथ फोटोज और वीडियो को कैप्चर किया जा सकता है।
इस सेंसर को लेकर OPPO Find X9 Pro और Samsung Galaxy S26 Ultra जैसे दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन चर्चा का विषय बना हुआ है। दावा किया जा रहा है कि इन फ़ोन्स में 3X डिजिटल ज़ूम का सपोर्ट मिलेगा, तो चलिए इन दोनों फ़ोन्स के कैमरा डिटेल के बारे में जानते है।

OPPO Find X9 Pro: मिलेगा 200MP टेलीफोटो सेंसर का सपोर्ट
ओप्पो के इस फ्लैगशिप फ़ोन में 200MP का टेलीफोटो लेंस दिया जायेगा, जो अपर्चर F/2.1 से लैस रहेगा। इस सेंसर का साइज 1/1.56″ बताई गई है। इस फ़ोन में 3x ज़ूम का भी सपोर्ट मिलेगा, जिसके जरिये हाई-डिटेल फोटो को कैप्चर कर सकते है। आप -लाइट कंडीशन में भी ज्यादा शार्प और क्लियर फोटो खींच सकते हैं। अगर आप एक व्लॉगेर या वीडियो क्रिएटर्स है तो OPPO Find X9 Pro पहली पसंद बन सकता है।
Samsung Galaxy S26 Ultra: इसमें मिलेगा 10MP का टेलीफोटो लेंस
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल पर एक यूजर ने ट्वीट कर जानकारी दिया है कि, Samsung Galaxy S26 Ultra में 10MP 3x टेलीफोटो कैमरा का सपोर्ट दिया जायेगा। यह कैमरा सेंसर अपर्चर F/2.4 के साथ आएगा, क्लियर फोटोज कैप्चर करने में मदद करेगा। इसका साइज 1/3.94″ हो सकता है। Find X9 Pro के मामलों में इस फ़ोन क्विलटी काफी कम देखने को मिलेगी। लेकिन, नार्मल कंडीशन में नैचुरल और कलरफुल तस्वीरें खींचने का सुविधा प्रदान करेगी।
Find X9 Pro Vs Galaxy S26 Ultra: किसे चुनना रहेगा ज्यादा बेहतर
- OPPO Find X9 Pro में 200MP आउटपुट और टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसके जरिये फोटोज और वीडियो में काफी डिटेल और शार्पनेस देखने को मिलेगी।
- Samsung Galaxy S26 Ultra को कलर प्रोसेसिंग और स्किन टोन के लिए बेहतर माना जायेगा। क्योंकि, इसमें 10MP का टेलीफोटो लेंस का इस्तेमाल किया गया है। इस सेंसर से लो-लाइट में शानदार फोटो कैप्चर किया जा सकता है।

क्या है Trends Tak की राय?
Trends Tak के मुताबिक, अगर आप डिटेल और हाई-रेज़ॉल्यूशन में फोटोज और वीडियो कैप्चर करते है तो OPPO Find X9 Pro आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित होगा। क्योंकि, इसमें 200MP का टेलीफोटो लेन्स का सपोर्ट मिलता है।
वहीं अगर आप प्रोसेस्ड, बैलेंस्ड और नैचुरल फोटो चाहते हैं तो Samsung Galaxy S26 Ultra आपके लिए सही रहेगा। इनके सेंसर से साफ़ पता चल रहा है कि, दोनों ही अपने कैमरा सेटअप में अलग-अलग तरह के यूज़र को टारगेट कर रहे है।
ये भी पढ़े !
Oppo Find x9 Pro में मिलेंगे कमाल के AI फीचर्स, Photo Remaster से लेकर AI Eraser है शामिल
OPPO Find X9 Pro का फुल स्पेसिफिकेशन्स आया सामने, मिलेगा 7025mAh बैटरी और 120X ज़ूम वाला कैमरा
Samsung Galaxy S26 Ultra: इन धमाकेदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च
गेमर्स और फोटोग्राफर्स की दुनिया पलटने आ रहा Samsung Galaxy S26 Ultra, जानें खूबियां