Oppo Find X9 Pro Vs Vivo X300 Pro: बैटरी और कैमरा में तगड़ा मुकाबला, जानिए कौन है असली फ्लैगशिप किंग

Oppo Find X9 Pro Vs Vivo X300 Pro: Find X9 Pro और X300 Pro के बीच फ्लैगशिप मुकाबला जबरदस्त है। Oppo अपने 7500mAh की बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ पावर यूज़र्स को लुभा रहा है, जबकि Vivo X300 Pro अपने शानदार Zeiss कैमरा सेटअप, V3+ इमेजिंग चिप और दमदार हाप्टिक एक्सपीरियंस से दिल जीत रहा है। परफॉर्मेंस के मामले में Snapdragon 8 Gen 4 और Dimensity 9500 दोनों ही बेस्ट है, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Oppo Find X9 Pro Vs Vivo X300 Pro: बैटरी

Find X9 Pro में कंपनी ने 7500mAh की विशाल बैटरी दी है, जो आज के किसी भी प्रीमियम स्मार्टफोन में सबसे बड़ी बैटरी में से एक है। इसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

Oppo Find X9 Pro Camera Spec and Features
Oppo Find X9 Pro Camera Spec and Features

वही, Vivo X300 Pro में 6500mAh बैटरी है, जो थोड़ी छोटी जरूर है, लेकिन इसकी थर्मल एफिशिएंसी और पावर मैनेजमेंट कमाल का है। Vivo का दावा है कि फोन सिर्फ 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है और एक दिन से ज्यादा बैकअप देता है।

Oppo Find X9 Pro Vs Vivo X300 Pro: कैमरा 

Oppo Find X9 Pro में Hasselblad ट्यूनिंग, Professional Imaging Kit और 100x Zoom Teleconverter Lens है, लेकिन Vivo के सेंसर और इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी ज्यादा एडवांस हैं। 

वही, Vivo X300 Pro में तीन नए सेंसर दिए गए हैं, जिसमे Sony LYT-828, Samsung ISOCELL HPB और Sony LYT-602 शामिल है। यह कैमरा सेटअप Zeiss लेंस ऑप्टिक्स और V3+ इमेजिंग चिप से लैस है, जो लो-लाइट फोटोग्राफी और कलर एक्यूरेसी में बेहतरीन रिज़ल्ट देता है।

कौन है असली फ्लैगशिप किंग?

फ्लैगशिप स्मार्टफोन की इस टक्कर में Vivo X300 Pro और Oppo Find X9 Pro दोनों ही अपने-अपने सेगमेंट में बेहतरीन विकल्प साबित होते हैं। अगर डिस्प्ले की बात करें, तो दोनों फोन में AMOLED 2K LTPO पैनल दिया गया है, जो शार्प विजुअल्स और स्मूद रिफ्रेश रेट के साथ प्रीमियम व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।

परफॉर्मेंस के मामले में Oppo Find X9 Pro को हल्की बढ़त मिलती है, क्योंकि इसमें Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर है, जो बेहतर CPU पावर और गेमिंग परफॉर्मेंस देता है। वहीं Vivo X300 Pro का Dimensity 9500 चिपसेट पावर एफिशिएंसी और स्मूद टास्क मैनेजमेंट में शानदार साबित होता है।

कैमरा की बात करें तो Vivo X300 Pro अपने Zeiss Triple Lens सेटअप और V3+ इमेजिंग चिप की बदौलत फोटोग्राफी लवर्स के लिए टॉप चॉइस है। दूसरी ओर, Oppo Find X9 Pro में मौजूद 100x Hasselblad Zoom और प्रोफेशनल इमेजिंग किट इसे प्रोफेशनल्स के लिए पावरफुल टूल बनाते हैं।

Vivo X300 Pro camera test
Vivo X300 Pro camera test

बैटरी के क्षेत्र में Oppo की 7500mAh यूनिट इसे लंबे समय तक चलने वाला स्मार्टफोन बनाती है, जबकि Vivo अपनी 6500mAh बैटरी के साथ बेहतर एफिशिएंसी देता है।

  • अगर आपको प्रीमियम कैमरा और डिज़ाइन चाहिए, तो Vivo X300 Pro चुनें।
  • अगर बैटरी और परफॉर्मेंस आपकी प्राथमिकता है, तो Oppo Find X9 Pro ही फ्लैगशिप किंग है।

ये भी पढ़े !

स्टाइलिश लुक, OLED डिस्प्ले और Dolby Atmos साउंड के साथ धूम मचाएगा Motorola Edge 70, जानें डिटेल

Hasselblad कैमरा और Dimensity 9500 चिप के साथ OPPO Find X9 हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Honor Magic 8 Series हुई लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ कई धांसू फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।