OPPO Find X9 Series 18 नवंबर को लॉन्च होगी, मिलेगी IP69 + IP68 की दमदार रेटिंग

Oppo Find X9 Series: ओप्पो अपनी प्रीमियम फ्लैगशिप Find X9 Series को 18 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है। नया स्मार्टफोन IP69 + IP68 डुअल रेटिंग के साथ हर मौसम में टिकाऊ रहेगा, बारिश, धूल और हाई-प्रेशर स्प्रे झेल सकेगा। इसमें दमदार कैमरा सेटअप, रीनफ़ोर्स्ड बॉडी, फ्लैगशिप प्रोसेसर और अल्ट्रा ब्राइट OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। तेज़ चार्जिंग और बड़ी बैटरी इसे प्रीमियम यूज़र्स के लिए परफेक्ट फ्लैगशिप बनाती हैं।

IP69 + IP68 रेटिंग के साथ आएगा ये फ्लैगशिप सीरीज

Find X9 Series को IP68 (धूल और पानी) के साथ-साथ IP69 रेटिंग भी मिली है। यह डुअल रेटिंग दर्शाती है कि फोन सिर्फ पानी और धूल से सुरक्षित नहीं है, बल्कि हाई-प्रेशर वॉटर-जेट्स, गर्म पानी की स्प्रे टेस्टिंग और लंबे समय तक पानी में रहने की स्थिति भी झेल सकता है।

Oppo Find X9 Series + IP69 + IP68
Oppo Find X9 Series + IP69 + IP68

Oppo Find X9 Series के लीक स्पेसिफिकेशन्स

Find सीरीज हमेशा कैमरा में टॉप-टियर रही है। नई X9 सीरीज में Hasselblad ट्यूनिंग, बड़ा सेंसर और नाइट फोटोग्राफी सुधार की उम्मीद है। इसका मतलब है कि low-light conditions में भी बेहतरीन फोटो और वीडियो क्वालिटी मिलेगी।

इस सीरीज में Snapdragon 8 Gen 4 या Dimensity Ultra जैसे टॉप-एंड चिपसेट आने की संभावना है। इससे गेमिंग, मल्टी-टास्किंग और AI प्रोसेसिंग सभी टॉप लेवल पर होंगे। इस बार 1.5K / 2K OLED पैनल, 120Hz LTPO रिफ्रेश रेट और 3000+ nits ब्राइटनेस की चर्चा है। इसका मतलब यह है कि इनडोर और आउटडोर दोनों स्थितियों में डिस्प्ले बेहद चमकदार और क्लियर होगा।

OPPO की SuperVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी का नया वर्ज़न देखने को मिल सकता है। बड़ी बैटरी और तेज़ चार्जिंग के साथ फोन लंबे समय तक लगातार इस्तेमाल के लिए तैयार रहेगा।

Oppo Find X9 Series कब होगा लांच?

Oppo ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Find X9 Series 18 नवंबर को लॉन्च होगी। लॉन्च इवेंट में Find X9 और Find X9 Pro दोनों वर्ज़न्स आने की उम्मीद है। लीक्स और मार्केट अनुमान बताते हैं कि दोनों वर्ज़न्स में प्रीमियम डिजाइन, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और फ्लैगशिप हार्डवेयर शामिल होंगे। इसके अलावा OPPO की हमेशा की तरह Hasselblad कैमरा ट्यूनिंग, अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले और टॉप-एंड प्रोसेसर इस सीरीज की खासियत होगी।

ये भी पढ़े !

3 कैमरा सेंसर और 7300mAh बैटरी के साथ OnePlus 15 भारत में लॉन्च, जानें कीमत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।