Oppo Find X9 Series: मार्केट में धमाल मचाने के लिए Find X9 सीरीज़ पूरी तरह से तैयार है। खबर मिली है कि, ओप्पो का यह फ्लैगशिप सीरीज दुनियाँ का पहला ऐसे फ़ोन होगा, जिसमे Dimensity 9500 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा रहा है। फोन में प्रीमियम AMOLED डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा सेटअप और हैसलब्लैड ट्यूनिंग शामिल है। साथ ही, यह 5000mAh बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। Find X9 सीरीज़ का डिज़ाइन स्टाइलिश और प्रीमियम होगा।

नया Dimensity 9500 चिपसेट के साथ आएगा ये फ्लैगशिप सीरीज
MediaTek का Dimensity 9500 अब तक का सबसे एडवांस्ड फ्लैगशिप चिपसेट माना जा रहा है। यह 4nm प्रोसेस पर बना है और इसमें नई Cortex-X5 प्राइम कोर आर्किटेक्चर का उपयोग किया गया है। इस चिपसेट की खासियत यह है कि यह AI, गेमिंग, कैमरा और पावर एफिशिएंसी सभी क्षेत्रों में शानदार परफॉर्मेंस देता है।
Oppo Find X9 Series के लीक स्पेसिफिकेशन्स
Find X सीरीज़ हमेशा अपने प्रीमियम डिज़ाइन और हाई-एंड डिस्प्ले के लिए जानी जाती है। उम्मीद की जा रही है कि OPPO Find X9 और X9 Pro दोनों में AMOLED QHD+ डिस्प्ले होगी, जिसमें 1-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विज़न सपोर्ट मिलेगा।
फोटोग्राफी के पर्पस से इस सीरीज में सोनी का नया LYT-808 सेंसर दिया जा सकता है। इसके आलावा, अल्ट्रवाइड और टेलीफोटो पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है। कंपनी का फोकस लो-लाइट फोटोग्राफी और नैचुरल कलर ट्यूनिंग पर रहेगा।
पावर बैकअप के लिए इस सीरीज में 5000mAh बैटरी मिलने की संभावना है, जो 100W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आएगी। वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग दोनों फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

गलोबल बाजार में कब होगा लांच?
रिपोर्ट्स के अनुसार, Find X9 सीरीज़ का लॉन्च अक्टूबर के अंत या नवंबर 2025 में चीन दिया जा सकता है। वही, भारत और यूरोपीय मार्केट में यह फोन प्रीमियम रेंज में रखा जा सकता है, जिसकी कीमत ₹70,000 से ₹90,000 के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़े !
Realme GT 8 Pro और Nothing Phone 3a Pro की तस्वीरें हुई लीक, जानिए पूरी खबर
Oppo Reno 15 Pro Max के स्पेसिफिकेशन लीक, 200MP कैमरा और Dimensity 9400 चिपसेट के साथ होगा लॉन्च
Motorola Edge 70 देगा मिडरेंज में प्रीमियम परफॉर्मेंस का मज़ा, जानिए डिटेल
