Oppo Find X9 Ultra Specifications: Vivo और OnePlus को कड़ी टक्कर देने के लिए ओप्पो भी अपना अगला फ्लैगशिप फ़ोन पेश करने की योजना बना रही है। इस डिवाइस को मार्केट में लेटेस्ट ColorOS 16 बेस्ड Android 16 पर लांच कर सकती है, जो पूरी तरह से AI से लैस रहेगा।
एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि ओप्पो के इस फ़ोन में चार रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेंगे, जो दिखने में काफी प्रीमियम होगा। साथ ही, इस डिवाइस में LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसके चारो साइड अल्ट्रा बेज़ेल्स का इस्तेमाल किया जायेगा, तो चलिए इस फ्लैगशिप फ़ोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते है।

Oppo Find X9 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशन्स
91Mobile रिपोर्ट से पता चला है कि, ओप्पो के इस फ्लैगशिप फ़ोन को LTPO OLED डिस्प्ले के साथ लांच कर सकती है। यह डिस्प्ले 1.5K रेज्युलेशन पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। इसमें हेवी पर्फोमन्स के लिए Snapdragon 8 Elite 2 SoC प्रोसेसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यह प्रोसेसर 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट कर सकती है।
इस डिवाइस को मार्केट में Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ पेश कर सकती है। यह अपडेट फ़ोन के पर्फोमन्स, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में बहुत बड़ा बदलाव लाएगी। इस फ्लैगशिप फ़ोन को IP68/IP69 रेटिंग का दर्जा मिलेगा, जो इसे टिकाऊ बनाएगा।
अगर आप फोटोग्राफी का बहुत शोक है तो इस फ़ोन में 200MP Sony 1/1.1″ सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके आलावा, इस फ्लैगशिप फ़ोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3X के साथ टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। फोटो को खूबसूरत बनाने के लिए Hasselblad + LUMO imaging का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा।
वहीँ, बैटरी केपेसिटी की बात करें तो इसमें 7,550mAh से 8,000mAH तक की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। यह बैटरी 80W फास चार्जर और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर्स को सपोर्ट करेगी। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v3.2 और IR Blaster का फीचर्स दिया जा सकता है।
OPPO Find X9 Ultra Key Specs:
— Raj Kumar (@technomania0211) August 26, 2025
🔹6.8x" 2K LTPO 2.5D Flat OLED Display
🔹Snapdragon 8 Elite 2 SoC
🔹200MP Sony 1/1.1" Main Lens
🔹1/1.3" Mid-Focus Periscope
🔹50MP Super Periscope#OPPO #OPPOFindX9Ultra

Oppo Find X9 Ultra कब होगा लांच
चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर किये गए एक पोस्ट से पता चला है कि, कंपनी अपने आगामी मॉडल Oppo Find X9 Ultra को जल्द गलोबल बाजार में पेश कर सकती है। इस फ्लैगशिप फ़ोन के लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, खबर मिली है कि इस फ़ोन को सबसे पहले चीन में लांच किया जायेगा।
ये भी पढ़े !
अक्टूबर में तबाही मचाने आ रहा OPPO Find X9 Pro, जानें इसकी खासियत
27 अगस्त को लांच होगा Realme का नया स्मार्टफोन, मिलेगा 15000mAh की बाहुबली बैटरी