Oppo K13 Series Launch Date Confirm In India: अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमन्द साबित हो सकती है। दरअसल, Oppo अपने नए K13 Turbo सीरीज भारत में इसी महीने पेश करेगी।
कंपनी ने कन्फर्म किया कि इस सीरीज को भारत में 11 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे लांच किया जायेगा। इस सीरीज में Oppo K13 Turbo 5G और Oppo K13 Turbo Pro 5G जैसे दो मॉडल देखने को मिलेंगे, तो चलिए इसके संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

भारत में कन्फर्म हुई Oppo K13 Series की लांच डेट
Oppo अपने नई K13 सीरीज को भारत में लांच करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपने ऑफिशल X हेंडर पर ट्वीट कर बताया कि, इस सीरीज को भारतीय बाजार में 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेंगे। इस सीरीज में दो मॉडल देखने को मिलने, जिसमे Oppo K13 Turbo 5G और Oppo K13 Turbo Pro 5G शामिल है। लॉन्चिंग के बाद इन दोनों मॉडल को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon पर लिस्ट कर दिया जायेगा। इसके बाद इन दो फ़ोन पर 10% का कैशबैक भी मिलेगा।
Oppo K13 Series के स्पेसिफिकेशन्स
K13 Turbo और K13 Turbo Pro दोनों ही फ़ोन में 6.8-inch की शानदार डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस डिस्प्ले को LTPS OLED पैनल पर तैयार किया गया है। डिस्प्ले की स्मूदनेस के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट और सेफ्टी के लिए क्रिस्टल शील्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। दोनों ही फ़ोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है। साथ ही, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी सपोर्ट मिल जाएगा।
यह सीरीज फोटोग्राफी के लिए भी एक अच्छा विकल्प साबित होगा, क्योंकि इस सीरीज में ड्यूल रियर सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का माइक्रो लेंस शामिल है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

Oppo K13 Series के चिपसेट और कलर वैरियंट
Oppo K13 Series के दोनों फ़ोन्स में अलग-अलग चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसके बेस मॉडल K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 का पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है। वहीँ, K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 का चिप मिलेगा। लेकिन, दोनों में स्टोरेज एक सामान देखने को मिलेगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज में 12GB/16GB रैम और 256GB/512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
इस सीरीज में Silver Knight, Purple Phantom और Midnight Maverick जैसे तीन ट्रेंडी कलर ऑप्शंस देखने को मिलेंगे। साथ ही, इस सीरीज में कलर-चेंजिंग डायनमिक RGB लाइटिंग का भी सपोर्ट मिलेगा, जो यूजर को प्रीमियम फील देगा।
ये भी पढ़े !
भारत में शुरू हुआ Oppo K13 Turbo Series लांच की तैयारी, इन खूबियों से होगा लैस
Oppo K13 Turbo Series भारत की BIS और गीकबेंच साइट पर हुआ लिस्ट, अगस्त में लांच होने की उम्मीद
Oppo K13 Turbo Series हुआ लांच, 50MP डुअल रियर कैमरा और 7000mAh बैटरी का जबरदस्त तोड़