कन्फर्म हुआ Oppo K13 Turbo Series के लांच डेट, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

Oppo K13 Turbo Series: टेक कंपनी OPPO ने K-सीरीज को लाइनअप कर दिया है। इस सीरीज में टोटल तो मॉडल को शामिल किया जा रहा है, जिसमे Oppo K13 Turbo Pro और K13 Turbo देखने को मिलेंगे। भारत में इसकी लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। 

लेकिन, लीक रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस को चीन में 21 जुलाई 2025 को पेश किया जायेगा। ओप्पो का यह सीरीज गेमिंग यूजर के लिए बेहद खास विकल्प साबित होगा। क्योंकि, इस डिवाइस में RGB लाइट और कलिंग फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।  

Oppo K13 Turbo Series Specifications
Oppo K13 Turbo Series Specifications

Oppo K13 Turbo सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

कई मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि, K13 Turbo और K13 Turbo Pro में 1.5K रेजॉल्यूशन वाली 6.8 इंच की LTPS फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। फिलहाल इसके रिफ्रेश रेट और PPI सपोर्ट के साथ में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस सीरीज में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का माइक्रो लेंस दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। 

दोनों मॉडल में मिलेगा अलग-अलग प्रोसेसर

कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही जानकारी दे दिया है कि, K-13 सीरीज के दोनों मॉडल में अलग-अलग चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा। लीक खबरों की मानें तो K13 Turbo में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर पर K13 Turbo Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों ही डिवाइस में एक्टिव कूलिंग फैन का भी सपोर्ट मिलेगा।  

Oppo K13 Turbo सीरीज के कलर वैरियंट 

दोनों ही गेमिंग फ़ोन्स लुक और डिज़ाइन के मामलों में अच्छा रिपॉन्स प्रदान करेगा। ओप्पो इस सीरीज को तीन कलर्स वैरियंट के साथ लांच करेगा। K13 Turbo को नाइट व्हाइट, ब्लैक वॉरियर और फर्स्ट पर्पल कलर में लांच करेगा। वहीँ, K13 Turbo Pro को नाइट सिल्वर,ब्लैक वॉरियर और फर्स्ट पर्पल के साथ लांच किया जा सकता है।

Oppo K13 Turbo Series Launch Date Confirm
Oppo K13 Turbo Series Launch Date Confirm

Oppo K13 Turbo सीरीज के लांच डेट व कीमत

OPPO ने अपने ऑफिशल वेबसाइट के जरिये जानकारी दिया है कि, K13 Turbo सीरीज को चीन में 21 जुलाई 2025 को लांच करेगी। अभी भारत में इसकी लांच डेट का जिक्र नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद है कि कंपनी इसे भारत इस साल के आखिरी तक में पेश कर सकती है।

Oppo K13 Turbo सीरीज को भारतीय बाजार में मिडरेंज बजट में लांच करेगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत में इसे ₹19,990 की शुरूआती कीमत पर लांच कर सकता है। 

ये भी पढ़े !

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई Redmi 15C की कीमत, देखे फीचर्स 

लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ iPhone 17 AIR का कलर वैरियंट, यहाँ जानें लीक फीचर्स व कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।