Oppo K13 Turbo Series भारत की BIS और गीकबेंच साइट पर हुआ लिस्ट, अगस्त में लांच होने की उम्मीद

Oppo K13 Turbo Series: कंपनी ने K13 Turbo सीरीज को गलोबल मार्केट में 21 जुलाई 2025 को ही लांच कर दिया है। अब खबर आ रही है कि इस सीरीज को इंडिया की BIS और गीकबेंच साइट पर भी देखा गया है। 

लिस्टिंग के दौरान पता चला कि इस सीरीज को अगस्त 2025 तक भारत में भी लांच किया जा सकता है। X (पूर्व ट्वीटर) के मुताबिक, इस सीरीज में 144Hz हाई रिफ्रेश रेट, 7000mAh की बाहुबली बैटरी और 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

BIS और गीकबेंच साइट पर नज़र आया K13 Turbo सीरीज

चीन में लॉन्चिंग के बाद Oppo K13 Turbo सीरीज को इंडिया की BIS और गीकबेंच साइट पर लिस्टिंग किया जा चूका है। दरअसल, यह लिस्टिंग चीन में लांच होने के एक दिन बाद किया गया है। इस लिस्टिंग में कन्फर्म हो चूका है कि इस सीरीज को अगस्त 2025 तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। 

इस सीरीज का Single-Core Score 1406 और Multi-Core Score 6007 बताया जा रहा है। इस सीरीज को Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच कर सकता है। इसका मॉडल नंबर और मॉडल आईडी OPPO CPH2761 है। वहीँ, बेहतर पर्फोमन्स और मल्टीटास्किंग के लिए 1 Care 32G, 3 Cores 3.00 GHE और 4 Core 2.0 GH टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Oppo K13 Turbo Series Listed on BIS and Greekbench
Oppo K13 Turbo Series Listed on BIS and Greekbench

Oppo K13 Turbo सीरीज में मिल सकते है ये धांसू फीचर्स 

BIS और गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, K13 Turbo सीरीज में दो मॉडल को शामिल किया जायेगा, जिसमे Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro है। दोनों ही मॉडल में 7000 sqmm वेपर चैंबर (VC) कूलिंग यूनिट और इनबिल्ट फैन का सपोर्ट मिलेगा, जो हेवी मल्टीटास्किंग और गेमिंग यूजर के लिए काफी शानदार रहने वाला है। 

पावर बैकअप के लिए इस सीरीज में 7000mAh की बाहुबली बैटरी मिल सकता है, जो 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग तकनीक से लैस रहेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए LPDDR5X रैम के साथ UFS 4.0 तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिहाज से इस डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिल सकता है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस डिवाइस में 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।  

Oppo K13 Turbo सीरीज के प्रोसेसर में होगा बदलाव

इस सीरीज के बेस मॉडल Oppo K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 का पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है, जो 3.25 GHz तकनीक पर रन करेगा। वहीँ, K13 Turbo Pro को Qualcomm Snapdragon 8s Gen4 प्रोसेसर के साथ लांच किया जा सकता है। इसमें 3.2 GHz का तकनीक, 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। 

Oppo K13 Turbo Series Processor
Oppo K13 Turbo Series Processor

Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में कब होगा लांच

Oppo के तरफ से K13 Turbo Series की भारत में इसकी लांच डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। लिस्टिंग में कहा गया है कि इस सीरीज को अगस्त 2025 तक लांच किया जा सकता है। दरअसल, इस सीरीज को चीन में 21 जुलाई 2025 को लांच किया जा चूका है।  

ये भी पढ़े !

Oppo K13 Turbo Series हुआ लांच, 50MP डुअल रियर कैमरा और 7000mAh बैटरी का जबरदस्त तोड़ 

लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ Oppo K13 Turbo Series के डिज़ाइन और कलर वैरियंट, जानें डिटेल

कन्फर्म हुआ Oppo K13 Turbo Series के लांच डेट, जानें संभावित फीचर्स और कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।