भारत में शुरू हुआ Oppo K13 Turbo Series लांच की तैयारी, इन खूबियों से होगा लैस

Oppo K13 Turbo Series: टेक-गैजेट्स कंपनी Oppo ने अभी हाल ही में K सीरीज को चीन में लांच किया था। ऐसे में अब खबर आ रही है कि इस सीरीज को भारत में भी उतारा जायेगा। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे। दोनों ही डिवाइस की लिस्टिंग Flipkart द्वारा किया जा रहा है। 

लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो K सीरीज को भारत में अगस्त के पहले सप्ताह में ही लांच कर दिया जायेगा। कहा जा रहा है कि इस सीरीज में 7000mAh तक की बाहुबली बैटरी और 256GB + 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिलेगा, तो आइये जानते है।

Oppo K13 Turbo Series india Launch Date
Oppo K13 Turbo Series india Launch Date

भारत में K13 Turbo सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

K13 Turbo Series को भारतीय बाजार में OLED स्क्रीन के साथ लांच किया जायेगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक जा सकता है। साथ ही, इस डिस्प्ले का हाई रिफ्रेश रेट 90Hz से 120Hz तक का हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके आलावा, इस स्मार्टफोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा को भी शामिल किया जायेगा।

पर्फोमन्स की बात करें तो इस सीरीज को Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर लांच किया जा सकता है, जो AI से लैस होने के साथ-साथ यूजर को नया फीचर्स भी प्रदान करेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इस सीरीज के K13 Turbo मॉडल में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर और K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। दोनों ही मॉडल में 16GB तक की LPDDR5X RAM और 1TB तक की UFS Turbo टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा।  

K13 Turbo सीरीज में AI फीचर्स मिलने की सम्भवना

वैसे तो कंपनी ने इसके AI फीचर्स को लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज में AI Clear Voice, AI LinkBoost, AI Eraser 2.0, AI Studio, AI Summary, AI Speak और AI Clarity Enhancer जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल सकते है। 

Oppo K13 Turbo Series AI Features Expected
Oppo K13 Turbo Series AI Features Expected

भारत में K13 Turbo सीरीज कब होगा लांच

Oppo इस समय K13 Turbo सीरीज को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में K13 Turbo और K13 Turbo Pro जैसे दो मॉडल शामिल है। कंपनी के तरफ से इस सीरीज के लांच तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि इस सीरीज को अगस्त 2025 के पहले वीक में पेश कर दिया जायेगा।  

ये भी पढ़े !

iPhone 17 Pro में मिलेगा 48MP टेलीफोटो लेंस के साथ 8x ऑप्टिकल ज़ूम का सपोर्ट

Oppo Reno 14FS 5G की कीमत और फीचर्स लीक, मिलेगा AI और IP69 रेटिंग

Honor Magic 8 Ultra में मिलेगा Dual 200MP कैमरा,  Apple और Samsung की टेंशन बढ़ी


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।