Oppo K13 Turbo Series के कीमत का बड़ा खुलासा, दो दिन बाद मार्केट में मचाएगी धमाल 

Oppo K13 Turbo Series Price Leak: टेक कंपनी ओप्पो इस समय अपने प्रीमियम K 13 Series पर काम कर रही है। कंपनी ने पिछले सप्ताह ही इसके लांच डेट को कन्फर्म किया है। कंपनी इस सीरीज को भारत में 11 अगस्त 2025 को लांच करेगी। 

हालाँकि कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही इस सीरीज के कीमत का खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट की मानें तो भारत में इस फ़ोन को तीन स्टोरेज वैरियंट में पेश करेगा। इसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज शामिल है, तो चलिए इसके प्राइस और फीचर्स के बारे में जानते है।

Oppo K13 Turbo Series Price in India
Oppo K13 Turbo Series Price in India

भारत में क्या होगी K-13 सीरीज की कीमत

X हैंडल के मुताबिक, Oppo K13 Turbo सीरीज को भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। Oppo K13 Turbo फोन के बेस वैरियंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये हो सकती है। इसके आलावा, सेकेंड बेस वैरियंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये हो सकती है। फ़िलहाल इसके टॉप वैरियंट के कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

वहीँ, OPPO K13 Turbo Pro को भी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज जैसे तीन अलग-अलग वैरियंट देखने को मिलेंगे। पहले वैरियंट की कीमत 37,999 रुपये, सेकेंड वैरियंट की कीमत 39,999 हो सकती है। इसके टॉप वैरियंट की कीमत 41,999 बताई जा रही है।

Oppo K13 Turbo Series के फीचर्स

Flipkart साइट के मुताबिक, इस सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका रेज्युलेशन 1280 x 2800 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 1600 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस प्रादन करेगी, जो गेमिंग और सोशल मीडिया लवर के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा।  

इस सीरीज में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा। इसके फ्रंट साइड में 16MP का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है, जो सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। इस फ़ोन के माध्यम से लोह क्विलटी के रौशनी में भी शानदार फोटोज क्लिक कर सकते है। 

Oppo K13 Turbo Series Expected features
Oppo K13 Turbo Series Expected features

Oppo K13 Turbo Series में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K तक का सपोर्ट दिया जायेगा। वहीँ, पावर बैकअप के लिए इस सीरीज में 7000mAh की दमदार बैटरी और 80W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिलेगा। इस फ़ोन में मात्र 28 मिनट में 100% तक चार्ज किया जा सकता है। और सिंगल चार्ज पर यह फ़ोन दो दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप प्रदान करेगी।

ये भी पढ़े !

Flat डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ धमाल मचाएगा Oppo K13 Turbo Series, जानें डिटेल

भारत में शुरू हुआ Oppo K13 Turbo Series लांच की तैयारी, इन खूबियों से होगा लैस

Oppo K13 Turbo Series भारत की BIS और गीकबेंच साइट पर हुआ लिस्ट, अगस्त में लांच होने की उम्मीद


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।