Oppo K13 Turbo Series: ओप्पो इस समय अपने K13 Turbo Series को लाने की तैयारी में लगा हुआ है। इस सीरीज में Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro जैसे दो मॉडल को शामिल किया जायेगा। दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज में बिल्ट-इन सेंट्रीफ्यूगल फैन और Dual Mist Shadow LED जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
हालाँकि, कंपनी ने अभी तक इसके लांच डेट का खुलासा अभी तक नहीं किया है। इस सीरीज को खासतौर पर अपने इनोवेटिव फीचर्स और पावरफुल हार्डवेयर के साथ तैयार किया रहा है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Dual Mist Shadow Breathing LED लाइटिंग के साथ लेस होगा ये डिवाइस
Oppo K13 Turbo Series को मार्केट में Dual Mist Shadow लाइट के साथ उतारा जायेगा, जो बैक साइड पर दो LED लाइट स्ट्रिप्स या पॉइंट्स से लैस होगा। यह LEDs दिखने में स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लगते है, जो यूजर को एक बार में अपना दीवाना बना लेगी। इस लाइट का मुख्य काम फ़ोन के बैक पैनल पर धीमे-धीमे जलने और बुझने का काम करती है, जो डिवाइस पर बेहद खूबसूरत लगेगा।
कस्टमाइज के लिए मिलेंगे 8 ब्राइट और कलरफुल कलर्स
K13 Turbo Series में 8 अलग-अलग ब्राइट और कलरफुल रंगों वाले LEDs लाइट देखने को मिलेंगे, जिसमे नीला, लाल, हरा, पर्पल जैसे कलर शामिल है। इस कलर को आप नोटिफिकेशन, कॉल, गेमिंग मोड या चार्जिंग फीचर्स को खूबसूरत बनाने के लिए अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है।
Oppo K13 Turbo Series में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Micro Centrifugal Cooling Fan
अगर आप गेमिंग यूजर है तो इस सीरीज में पावरफुल कूलिंग फैन का सपोर्ट मिलेगा, जिसे फोन के अंदर लगाया गया है। इस फीचर्स का मुख्य काम गेम खेल रहे हों या भारी ऐप को इस्तेमाल करने के लिए किया जायेगा। ताकि, फ़ोन को गर्म होने से बचाया जा सके। इस फीचर्स से कंपोनेंट्स को ठंडा रख सकते है।
7000mm² VC Cooling फीचर्स
VC का पूरा नाम Vapor Chamber, जो एक तरह की थर्मल कूलिंग टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी का मुख्य काम फ़ोन में वाइरस को नस्ट करने और हीट को सोखकर पूरे फोन में ठंडक फैलाने का काम करती है। वहीँ, 7000mm² का मतलब कूलिंग एरिया है, मल्टीटास्किंग जैसे काम को मैनेज करता है।
ये भी पढ़े !
लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S26 Edge के फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 200MP का शानदार कैमरा
कन्फर्म हुई Infinix GT 30 5G Plus की लॉन्च डेट, Cyber Mecha डिज़ाइन में मचाएगा धमाल
नए कलर वेरिएंट में लांच हुआ Motorola Edge 60 Pro, जानें कीमत