Oppo K13s: टेक कंपनी ओप्पो ने गलोबल मार्केट चीन में अपना नया स्मार्टफोन Oppo K13s को पेश कर दिया है। यह फ़ोन खासतौर पर उन यूजर के लिए तैयार किया गया है, जो 20,000 रूपए के अंदर में शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी वाला फ़ोन चाहते है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और 7000mAh की बड़ी बैटरी शामिल है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Oppo K13s के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.8-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह डिस्प्ले वीडियो देखने, गेमिंग करने और मल्टीटास्किंग वाले के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। क्योंकि, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रेज्युलेशन का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
गेमिंग के लिहाज से OPPO K13s में लेटेस्ट Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर मिल जाट है। वही, फ़ोन को पावर देने के लिए 7000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर अच्छा बैकअप प्रदान करेगी। वहीँ, फ़ोन को चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिहाज से इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। इसके बैक पैनल पर हाई-रेज़ॉल्यूशन 64MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP तक का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 15 पर आधारित ColorOS पर काम करता हैं।

Oppo K13s की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इस फ़ोन को चीन में दो अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया है। इसके 8GB RAM + 256GB वाले वैरियंट की कीमत CNY 1,499 (लगभग 18,500 रुपये) रखी गई है। वही, टॉप वैरियंट 12GB RAM + 256GB की कीमत CNY 1,599 (लगभग 20,000 रुपये) रखी गई है। यह स्मार्टफोन एनर्जी ब्लू और सुपर व्हाइट जैसे दो प्रीमियम कलर ऑप्शन के साथ आता है। फिलहाल इस फ़ोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चीन में उपलब्ध किया गया है।
ये भी पढ़े !
200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ जल्द लांच होगा Vivo का नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल
लांच से पहले सामने आई Realme 15 Lite की कीमत, जानें क्या होगा इसमें खास
Xiaomi 15T Specifications: 6.83 AMOLED डिस्प्ले और Leica कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च