Oppo A6 5G: अगर आप भी प्रीमियम रेंज में नया स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। टेक कंपनी Oppo यूजर के लिए नया फ़ोन लांच करने की योजना बना रही है, जिसका नाम Oppo A6 5G रखा है।
इस फ़ोन को जल्द बाजार में पेश कर सकती है। ओप्पो के इस फ़ोन को हल्का और स्लिम डिज़ाइन के साथ लांच कर सकती है। X ट्वीटर से पता चला है कि इस अपकमिंग फ़ोन में बड़ा सा AMOLED डिस्प्ले और 6830mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Oppo A6 5G कब होगा लांच
ओप्पो अपने A सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन Oppo A6 5G को जल्द मार्केट में लांच कर सकती है। फिलहाल ओप्पो अपने इस हैंडसेट पर काम कर रही है। कुछ रिपोर्ट का मानना है कि इस फ़ोन को पहले चीन में उतारा जायेगा। इसके बाद भारत समेत अन्य मार्केट में लॉन्चिंग शुरू की जाएगी। अगर आप प्रीमियम रेंज में लंबा बैटरी बैकअप और हाई पर्फोमन्स चाहते है तो यह फ़ोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जायेगा।
Oppo A6 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) से पता चला है कि ओप्पो के इस अपकमिंग फ़ोन में 6830mAh की पावरफुल बैटरी मिल सकती है। फ़ोन की सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन का फीचर्स मिलेगा। ताकि, कोई अनजान शख्स आपके फ़ोन के प्राइवेट चीजों को ना देखे। अनुमान लगाया जा यहा है कि इस फ़ोन में 6.57 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1080×2372 पिक्सल होगा।

गेमिंग के पर्पस से Oppo A6 5G फ़ोन में पावरफुल प्रोसेसर दिए जायेंगे, जो 2.4GHz ऑक्टा-कोर टेक्नॉलजी पर बना होगा। हालाँकि, कंपनी ने इसको लेकर आधिकारिक पुस्टि नहीं किया है। इसमें फोटोग्राफी और वीडियो बनाने के लिहाज से शानदार कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस शामिल है। इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है।
Oppo A6 5G shows up on TENAA
— Tech Vault (@TechVault_) August 23, 2025
Oppo A6 5G (PLS120) certified on TENAA: 6.57" AMOLED, 6830 mAh battery, 50MP+2MP cams, 8/12GB RAM, 128/256/512GB storage, octa-core 2.4GHz chip. China-bound. pic.twitter.com/EeTFTisrC9
ये भी पढ़े !
Oppo A6i 5G: 5800mAh बैटरी और 45W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ जल्द लांच होगा ओप्पो का ये धांसू फ़ोन
12GB रैम और IP68 सर्टिफिकेशन के साथ एंट्री करेगा Oppo का नया बजट फ़ोन, जानें डिटेल
OPPO A6 Series मार्केट में जल्द देगा दस्तक, चार नए मॉडल के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
Oppo A6 GT गलोबल मार्केट में जल्द करेगा एंट्री, मिलेगा 50MP डुअल कैमरा के साथ बड़ी बैटरी