Oppo Pad 5: ओप्पो का नया टैबलेट Oppo Pad 5 को हाल ही में मॉडल नंबर OPD2506 के साथ गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि, इस टेबलेट में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो यूजर को हाई-परफॉर्मेंस और पावर-एफिशिएंसी दोनों प्रदान करेगा। साथ ही, Mali-G925 Immortalis MC12 GPU का भी सपोर्ट मिलेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB RAM और लेटेस्ट Android 16 का सपोर्ट दिया जा सकता है।

Geekbench पर नज़र आया Oppo Pad 5 टैब
Oppo के नए टैबलेट को अभी हाल Geekbench पर स्पॉट किया गया है। इस डिवाइस को मॉडल नंबर OPD2506 के साथ देखा गया है। रिपोर्ट से पता चला है कि इस डिवाइस को Oppo Pad 5 के नाम से मार्केट में उतारा जायेगा।
Geekbench लिस्टिंग में Oppo Pad 5 OPD2506 का सिंगल-कोर स्कोर लगभग 1900 और मल्टी-कोर स्कोर 5000 के आस-पास बताया गया है। यह Oppo Pad 3 की तुलना में काफी बेहतर होगा। Dimensity 9400+ CPU और GPU दोनों में सुधार देखने को मिलेगा। फिलहाल इसके लांच डेट को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है।
Oppo Pad 5 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लिस्टिंग की मानें तो इस टेबलेट में MediaTek के Dimensity 9400+ चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह चिपसेट फ्लैगशिप लेवल और हाई परफॉर्मेंस प्रादन करने की ताकत रखता है। अफवाहें हैं कि यह टैबलेट 12.1 इंच की 3K+ LCD स्क्रीन के साथ आएगा और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट होगी।
Oppo Pad 5 में बड़े बैटरी कैपेसिटी की उम्मीद है, जिससे यूजर्स लंबे समय तक बिना चार्ज किए टैबलेट का उपयोग कर सकेंगे। यह टैबलेट Android 16 के साथ आएगा और Oppo के ColorOS 16 पर आधारित होगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को एक स्मूद, यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस मिलेगा।

कब होगा लांच?
कंपनी ने अभी तक Oppo Pad 5 की रिलीज़ डेट और कीमत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इसके हार्डवेयर क्षमता और फीचर्स को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह टैबलेट प्रीमियम सेगमेंट में आएगा।
Oppo Pad 5 OPD2506 spotted on Geekbench with MediaTek's Dimensity 9400+ SoC.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 23, 2025
Specifications
◼️ Dimensity 9400+ chipset
🎮 Mali-G925-Immortalis MC12 r0p1 GPU
🍭 Android 16
– 12GB RAM pic.twitter.com/JvpWn09aza
ये भी पढ़े !
Xiaomi Pad 8 जल्द होगा लांच, मिलेगा 9200mAh बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स
iQOO Pad 5e की बुकिंग शुरू, देखें नया डिज़ाइन और फीचर्स
12-इंच डिस्प्ले और 6 स्पीकर के साथ Huawei MatePad 12x गलोबली हुआ लांच, जानें कीमत