Oppo Pad SE: बजट रेंज में तहलका मचाने आ रहा है ओप्पो का सबसे सस्ता टेबलेट, जिसकी शुरूआती कीमत ₹10,990 आसपास बताई जा रही है। यह टेबलेट 11 इंच डिस्प्ले, 9340mAh बैटरी, और 33W फ़ास्ट चार्जर के साथ आएगा। इस डिवाइस का बैक और फ्रंट लुक भी नार्मल रहेगा।
दरअसल, कंपनी इस डिवाइस को OPPO Reno 14 सीरीज के तहत भारतीय बाजार में लांच करेगा। इस टेबलेट में कितने कलर ऑप्शंस और स्टोरेज वैरियंट दिए जायेंगे। इसका खुलासा कंपनी ने अभी तक नहीं किया है। कयास लगाया जा रहा है की इस डिवाइस को 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Oppo Pad SE में मिलेंगे ColorOS 15.0.1 सॉफ्टवेयर अपडेट
आपकी जानकारी के लिए पहले ही बता दूँ कि ColorOS 15.0.1 सॉफ्टवेयर अपडेट का इस्तेमाल OnePlus और Realme के लेटेस्ट फ़ोन में किया जा चूका है। लेकिन, खबर आ रही है कि इस अपडेट को Oppo के अपकमिंग टेबलेट Oppo Pad SE में भी किया जायेगा।
दावा किया जा रहा है कि ColorOS 15.0.1 सॉफ्टवेयर अपडेट Android 15 पर बेस्ड होगा। यह फीचर्स AI-पावर्ड, AI बैटरी और AI प्रोसेसर को सुधारने का काम करेगा, जिससे यूजर को समय-समय पर नए फीचर्स मिलता रहे।
AI Google Gemini से लैस होगा यह टैब
यह टूल AI का बहुत बड़ा हिस्सा है, जिसे Google Gemini का नाम दिया है। इस फीचर्स के माध्यम से टेक्स्ट, इमेज और ऑडियो जैसे विभिन्न प्रकार के डेटा को अच्छे से मैनेज कर सकते है। इसके आलावा, इस डिवाइस में एक और फीचर्स दिया जायेगा, जो AI चैटबॉट के नाम से जाना जाता है। इसके जरिये फ़ोन में मौजूद कई प्रोडक्ट को मल्टीमॉडल AI में बदल सकते है।
ये भी पढ़े ! Motorola G85 5G पर ₹4,000 की छूट, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और प्रीमियम फीचर्स के साथ
Oppo Pad SE के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो के इस टेबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले दिया जायेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। मल्टी टास्किंग के मामलों में MediaTek Dimensity G100 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 2.2 GHz तकनीक के साथ आएगा। इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा और 5MP का बैक कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए फिलहाल 6GB रैम + 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा।

9,340mAh दमदार बैटरी के साथ मिलेगा फ़ास्ट चार्जर
बैटरी लाइफ की बात करें तो इस डिवाइस में 9340mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा। कीमत की बात करें तो इस टेबलेट के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरियंट को ₹10,990 की संभावित कीमत पर लांच कर सकती है।
कब होगा लांच
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, ओप्पो के इस टेबलेट को भारत में 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा। इस डिवाइस में टोन फिनिश दिया जा सकता है, जो यूजर को प्रीमियम फील देगा। यह डिवाइस दो कलर्स ऑप्शन के साथ आएंगे, जिसमे स्टारलाइट सिल्वर और ट्विलाइट ब्लू शामिल है।
ये भी पढ़े ! Redmi Note 14 Pro Series नए कलर में लॉन्च, देखे फीचर्स व कीमत