6000mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले के साथ OPPO Reno 14 FS 5G लांच, जानें कीमत

OPPO Reno 14 FS 5G Launched: चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम OPPO Reno 14 FS 5G है। कंपनी ने इस फ़ोन को गलोबल बाजार में Reno 14 Series के अंतर्गत पेश किया है। यह स्मार्टफोन दो प्रीमियम कलर ऑप्शन के साथ आता है। 

फीचर्स की बात करें तो OPPO Reno 14 FS 5G फ़ोन में 6000mAh की दमदार बैटरी, 32MP का सेल्फी कैमरा और 8GB रैम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है। 

OPPO Reno 14 FS 5G Specifications
OPPO Reno 14 FS 5G Specifications

OPPO Reno 14 FS 5G के स्पेसिफिकेशन्स

यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU का सपोर्ट मिल जाता है। ओप्पो का यह फ़ोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर रन करता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार विकल्प साबित होगा। वहीँ, डाटा स्टोर करने के लिए 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज का स्पेस मिल जाता है।

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 50MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस हामिल है। यह कैमरा सेटअप फोटोग्राफर्स और रील्स क्रिएटर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। इसमें सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है, जो सेंट्रली प्लेस्ड पंच-होल कटआउट जुड़ा हुआ है।

अगर आप गेमिंग करना या फिर मूवीज देखने का बहुत शोक है तो इस फ़ोन में 6.57-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1400 निट्स तक कि पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है, जो लॉन्ग टर्म के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। यह बैटरी 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जो कम समय में फ़ोन को फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है। फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी फीचर्स दिया गया है। 

AI फीचर्स और कनेक्टिविटी फीचर्स

ओप्पो के इस फ़ोन में AI Flash Photography, AI Editor 2.0, AI Gaming जैसे कई AI फीचर्स दिए गए है, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाएग। वहीँ, कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1, NFC और OTG तकनीक का सपोर्ट मिलता हैं।

OPPO Reno 14 FS 5G Price
OPPO Reno 14 FS 5G Price

कितनी होगी कीमत

फिलहाल कंपनी ने इसके कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पहली सेल के दौरान OPPO Reno 14 FS 5G के कीमत और स्टोरेज वैरियंट का खुलासा किया जायेगा। अनुमानित तौर पर इस फ़ोन की कीमत 30,000 रूपए से 40,000 रूपए के बीच में होगा। 

ये भी पढ़े !

Vivo S50 Pro Mini के फीचर्स हुए लीक, जानें कब होगी लॉच

Poco C85 Review: कैमरा और बैटरी है काफी शानदार, हेवी मल्टीटास्किंग के लिए करना होगा समझौता

Realme का धमाका! 2026 में धूम मचाने आ रहा 10,000mAh बैटरी वाला फोन, VP ने खुद किया कन्फर्म


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।