Oppo Reno 14: भारत में लांच हुआ रंग बदलने वाला फ़ोन, मिलेंगे AI के साथ ये स्मार्ट फीचर्स 

Oppo Reno 14: अगर आप एक जैसा फ़ोन इस्तेमाल करते-करते बोर हो गए है तो OPPO का यह लेटेस्ट फ़ोन ट्राय करें। इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसका रंग है, जो तापमान के हिसाब से बदलते रहता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में आपको AI फीचर्स का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा, जो इस फ़ोन को काफी प्रीमियम बनाता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में आपको 6000mAh की बाहुबली बैटरी और 50MP का सेल्फी कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। 

Oppo Reno 14 Launched in India
Oppo Reno 14 Launched in India

ऑटोमेटिक बदलता है इस फ़ोन का रंग

कंपनी ने Oppo Reno 14 के सन एंड मूनलाइट एडिशन में हीट रिएक्टिव का फीचर्स शामिल किया है, जिसके माध्यम से आपके अगल-बगल के टेंप्रेचर को मूनलाइट सिल्वर कलर से सनलाइट ऑरेंज कलर में बदल देता है। दरअसल, यह फीचर्स माइनस 15 डिग्री सेल्सियस के टेम्प्रेचर में वाइब्रेंट ऑरेंज को मेंटेन करने का काम करता है, जिससे फ़ोन का रंग कभी ऑरेंज और सिल्वर में बदलते रहता है। 

Oppo Reno 14 के AI फीचर्स

ओप्पो के इस फ़ोन में कई तरह के AI फीचर्स को शामिल किया है, जो यूजर को नया और विज्युअल अनुभव प्रदान करता है। दरअसल, इस स्मार्टफोन में आपको AI Eraser 2.0, AI Best Face, AI Clear Face, AI Linkboost, और AI Recording Summary जैसे कई धांसू फीचर्स देखने को मिलते है। इतना ही नहीं, इस फ़ोन में आपको Photo editing, network connectivity, और voice calls का भी सपोर्ट मिल जाता है। 

Oppo Reno 14 Price In India
Oppo Reno 14 Price In India

Oppo Reno 14 के स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेज्युलेशन 1256 x 2760 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और 421 PPI का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए क्रिस्टल शील्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस फ़ोन को Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ लांच किया है। 

यह फ़ोन फोटोग्राफी यूजर के लिए भी बहुत खास रहने वाला है। दरअसल, इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फ़ोन 6000mAH बड़ी बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है।    

Oppo Reno 14 की कीमत 

कंपनी ने Oppo Reno 14 स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया है, जिसमे 8GB+256GB की कीमत ₹37,999, 12GB+256GB की कीमत ₹39,999 और इसके टॉप मॉडल 12GB+512GB की कीमत ₹42,999 है।

ये भी पढ़े !

मोटोरोला का जादू! पानी में भी चलेगा यह फ़ोन, मिलेगा AI मैजिक एडिटर के साथ कई धांसू फीचर्स

Realme का बड़ा धमाका! अब चुटकियों में होगा फोटो और वीडियो एडिट, मिलेंगे दो धांसू फीचर्स

Google Pixel 6a पर मिल रहा है 8500 का धमाकेदार फायदा, देखें कहीं आप इसे मिस तो नहीं कर रहे? 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।