Oppo Reno 15 Launched: OPPO ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Reno 15 लॉन्च कर दिया है और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फोन मिड-फ्लैगशिप सेगमेंट में काफी हलचल मचाने वाला है। यह स्मार्टफोन 1.5K 120Hz OLED डिस्प्ले और नए Dimensity 8450 प्रोसेसर के साथ प्रीमियम परफॉर्मेंस देता है।
इसका 200MP OIS कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो इसे फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। 6200mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग लंबा बैकअप और तेज़ चार्जिंग सुनिश्चित करती है। स्लिम डिजाइन, IP69 रेटिंग और ColorOS 16 इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं।
शानदार डिस्प्ले जो करता है हर फ्रेम को ज़िंदा
Reno 15 में 6.32-इंच का 1.5K 120Hz LTPS फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 3600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। मतलब तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देगी। 3840Hz PWM डिमिंग से लो-लाइट में आंखों पर कम स्ट्रेन पड़ता है।

मिलेगा Dimensity 8450 चिपसेट का सपोर्ट
फोन में MediaTek का नया Dimensity 8450 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है जो पावर और एफिशियंसी का ज़बरदस्त कॉम्बो देता है। LPDDR5X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज इसे और भी स्मूद बनाते हैं। मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हाई-एंड ऐप्स सब कुछ आसानी से संभाल लेता है।
200MP रियर और 50MP फ्रंट कैमरा का जबरदस्त कॉम्बो
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सिस्टम है। कंपनी ने इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया है, जिसमे 200MP Samsung HP5 OIS के साथ मेन कैमरा, 50MP Ultra-wide OV50D सेंसर और 50MP 3.5x Periscope Telephoto JN5 सेंसर शामिल है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50MP Autofocus Front Camera शामिल है।
बैटरी और चार्जिंग फीचर्स
फोन में 6200mAh बैटरी दिया गया है, जो लंबा बैकअप देता है। साथ में 80W फास्ट चार्जिंग, 44W UFCS और 55W PPS सपोर्ट भी मिलता है। बायपास चार्जिंग गेमिंग के दौरान बैटरी की हेल्थ बढ़ाता है। ये फीचर इस रेंज में कम ही देखने मिलता है।
कितनी है कीमत?
चीन में 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत करीब 2999 युआन रखी गई है, जो भारतीय करंसी में लगभग ₹34,000 के आसपास हो सकती है।
ये भी पढ़े !
Oppo Find X9 Series की कीमत इतना ज्यादा क्यों, यहाँ जानिए वजह
