Oppo Reno 15 Series: ओप्पो ने अपनी पॉपुलर Reno 15 Series के कैमरा डिटेल को सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक यूजर ने ट्वीट कर जानकारी दिया है कि, इस फ्लैगशिप सीरीज में 200MP का प्राइमरी लेंस और 50MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि इस सीरीज में Reno 15 (स्टैंडर्ड), Reno 15 Pro और नया टॉप-एंड Reno 15 Pro+ मॉडल शामिल होंगे। सभी मॉडल्स को मार्केट में फ्लैट स्क्रीन, मेटल फ्रेम तथा cold-carved ग्लास डिज़ाइन के साथ पेश किया जायेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Oppo Reno 15 Series में मिलेगा 200MP का प्राइमरी लेंस
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Oppo Reno 15 Series 200MP का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब ओप्पो अपने Reno सीरीज में इतने बड़े सेंसर का इस्तेमाल कर रहे है। इस सेंसर के मिलने से सबसे ज्यादा फायदा रील्स क्रिएटर्स और वीडियो क्रिएटर्स को होगा।
दावा किया जा रहा है कि, इस सीरीज के सभी मॉडल्स में 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस का सपोर्ट मिल सकता है, जिसके जरिये आप शानदार शॉट क्लिक कर सकते है। यानी, दूर के फोटो को ज़ूम करके भी हाई रेज्युलेशन में फोटो और वीडियो को कैप्चर कर सकते है।
Oppo Reno 15 Series के सभी वेरिएंट्स में 50MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह खास तौर पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार क्वालिटी प्रदान करता है। इस बार Oppo ने कैमरा एल्गोरिद्म और AI प्रोसेसिंग को बेहतर किया है। साथ ही, इस सीरीज में नाइट फोटोग्राफी और पोर्ट्रेट मोड का भी फीचर्स देखने को मिलेगा।
Oppo Reno 15 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
वैसे तो कंपनी ने इस सीरीज के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि इस सीरीज के बेस वैरियंट Oppo Reno 15 में 6.59 इंच 1.5K LTPS डिस्प्ले, Oppo Reno 15 Pro में 6.31 इंच 1.5K LTPS डिस्प्ले और Oppo Reno 15 Pro+ में 6.78 इंच 1.5K LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है।
तगड़े पर्फोमन्स के लिए इस सीरीज में Snapdragon या MediaTek Dimensity प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रोसेसर गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हेवी ऐप्स को मेंटेन करने की सुविधा प्रदान करेगा। यह सीरीज़ ColorOS के लेटेस्ट वर्ज़न पर आधारित होगी, जो एंड्रॉयड के नए संस्करण के साथ आएगी। इसमें नए AI फीचर्स, बेहतर नोटिफिकेशन मैनेजमेंट और पर्सनलाइज़ेशन का भी विकल्प देखने को मिलेंगे।

Oppo Reno 15 Series कब होगी लांच?
वैसे तो कंपनी ने इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि इस फ्लैगशिप सीरीज को मार्केट में नवंबर या दिसंबर 2025 के बीच लांच कर सकती है। वहीँ, कंपनी ने इसके स्टोरेज वैरियंट, कलर वैरियंट और कीमत के बारे में भी नहीं बताया है।
ये भी पढ़े !
OPPO F31 Pro Series भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Meizu 22 हुआ लांच, मिलेगा 50MP क्वाड कैमरा और Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर एक साथ
लांच से पहले लीक हुआ Oppo F31 Series की कीमत, मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स