Oppo Reno 15C के नए लीक से पता चला हैं कि यह फोन 1.5K AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और 6500mAh बैटरी के साथ आएगा। कैमरा सेटअप में 50MP मुख्य, 50MP टेलीफोटो और 50MP फ्रंट कैमरा शामिल है, जो इसकी विजुअल क्वालिटी को मजबूत बनाते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Oppo Reno 15C में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
ओप्पो के Reno 15C में 6.59 इंच का 1.5K फ्लैट 120Hz LTPS AMOLED पैनल मिलेगा। यह डिस्प्ले देखने में शानदार हैं। लेकिन यही बात Reno 14 और Reno 13 सीरीज़ में भी दिख चुकी है। यानी डिस्प्ले सेटअप लगभग वही है, कोई बड़ा अपग्रेड नहीं मिलता। अगर OPPO ने LTPO या कर्व्ड पैनल दिया होता, तो यह ज़्यादा प्रीमियम और अलग महसूस होता।

प्रोसेसर के सेक्शन में Snapdragon 7 Gen 4 चर्चा में है। यह चिपसेट परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों में सुधार लाता है, लेकिन यह भी कोई क्रांतिकारी अपग्रेड नहीं कहा जा सकता। गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हीट मैनेजमेंट जरूर बेहतर होंगे, लेकिन यह अभी भी मिड-रेंज कैटेगरी का चिप है। कई यूज़र्स उम्मीद कर रहे थे कि इसमे पावरफुल चिप जैसे Snapdragon 7+ Gen 3 या Dimensity 8 सीरीज़ का इस्तेमाल करे।
OPPO Reno 15C में तीन 50MP सेंसर देखने को मिल रहे हैं, जिसमे मुख्य 50MP LYT600, 50MP टेलीफोटो JN5 और 50MP फ्रंट कैमरा शामिल है। पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 6500mAh की बैटरी और 80W चार्जिंग दिया जा सकता है। यह Reno सीरीज़ में पहली बार इतनी बड़ी बैटरी है, और यह पावर यूज़र्स के लिए बड़ा प्लस पॉइंट है।
लांच डेट और अनुमानित कीमत?
लीक्स के मुताबिक OPPO Reno 15C को चीन में दिसंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा। भारत में यह फोन रीब्रांड होकर OPPO Reno 15 नाम से आने की उम्मीद है, जैसा कि कंपनी पहले भी कई मॉडलों के साथ कर चुकी है। इसलिए इस फोन के भारत में जनवरी से फरवरी 2026 के बीच लॉन्च होने की संभावना है। कीमत की बात करें तो इसे मार्केट में ₹39,990 की शुरूआती कीमत में पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़े ! iQOO 15 बना पावर-एफिशिएंसी का किंग! OnePlus 15 और Xiaomi 15 Pro Max को मिल रही कड़ी चुनौती
