OPPO Reno14 5G Diwali Edition launched in India: टेक कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना नया मॉडल Reno14 5G Diwali Edition लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फ़ोन के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है। इस इस एडिशन की सबसे बड़ी खासियत इसका डिज़ाइन और नई Heat-Sensitive Color-Changing Technology है, जो इस डिवाइस को प्रीमियम बनाता है।
ओप्पो का दावा है कि यह भारत में अपनी तरह की पहली तकनीक है। इस फीचर के जरिए फोन का बैक पैनल तापमान के अनुसार अपना रंग बदलता है। जब तापमान 28°C या उससे कम होता है तो इसका रंग काला दिखाई देता है। 29°C से 34°C के बीच यह धीरे-धीरे गोल्डन शेड में बदलने लगता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

OPPO Reno14 5G Diwali Edition में क्या है खास?
कंपनी का दावा है कि यह एडिशन India’s First Heat-Sensitive Color-Changing Technology वाला स्मार्टफोन है। यानी, इस फोन का बैक पैनल तापमान (temperature) के हिसाब से रंग बदलता है।
- यह 28°C और उससे कम होने पर इसका बैक पैनल पूरी तरह ब्लैक नज़र आएगा।
- वही, 29°C से 34°C तापमान पर इसका रंग धीरे-धीरे ब्लैक से गोल्ड में बदलना शुरू हो जाएगा।
- इसके आलावा, 35°C और उससे ऊपर फोन का बैक पैनल पूरी तरह से गोल्डन हो जाएगा।
- यही वजह है कि यह स्मार्टफोन न सिर्फ प्रीमियम लुक देता है। बल्कि, इसे बाजार में बाकी फोन्स से अलग भी बनाता है।
OPPO Reno14 5G Diwali Edition के स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स की बात करें तो इस एडिशन को 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ उतारा गया है, जिसका रेज्युलेशन 1.5K, रिफ्रेश रेट 120Hz, निट्स ब्राइटनेस 1200 और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस फोन में गेमिंग करने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। Reno 14 5G में 6,000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
इसमें AI HyperBoost 2.0 और AI LinkBoost 3.0 जैसी दो स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो इसे प्रीमियम बनाता है। इसके आलावा, AI ट्रांसलेट, AI वायसक्राइब, AI माइंड स्पेस, सर्किल टू सर्च आदि जैसे स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Oppo Reno 14 5G दिवाली एडिशन को 8GB + 256GB वैरिएंट में लांच किया है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। फिलहाल तो इस एडिशन को सिंगल वैरियंट में पेश किया है। लेकिन, आने वाले समय में इसके मल्टिपल वैरियंट भी होंगे। इस डिवाइस इसे Oppo की वेबसाइट, Flipkart, Amazon और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
इस एडिशन को अभी खरीदने पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक और 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त कर सकते है। इसके आलावा, इसे 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI और जीरो डाउन पेमेंट जैसी स्कीम्स के तहत भी पर्चेस कर सकते है।
ये भी पढ़े !
Xiaomi 15T Pro गलोबल बाजार में हुआ लांच, पर्फोमन्स और फोटोग्राफी में है मास्टर
Find X8 Pro से कई गुना बेहतर होगा OPPO Find X9 Pro, यहाँ जानिए डिटेल
Honor X9d 5G गलोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, मिलेगा लेटेस्ट Android 15 के साथ कई धांसू फीचर्स