Google Pixel 10 Pro को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, जानें क्या है ऑफर डिटेल

PIxel 10 Pro Flipkart Price: गूगल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन PIxel 10 Pro को सस्ते कीमत में लिस्ट किया है। इच्छुक ग्राह्क इस फ्लैगशिप फ़ोन को फ्लिपकार्ट से 10,000 रूपए बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। इसके आलावा, इस ऑफर में EMI का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा। 

अगर आप भी पर्फोमन्स और फोटोगाफी के मकसद से नया फ्लैगशिप फ़ोन को सस्ते में खरीदने की सोच रहे है तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है। 

PIxel 10 Pro Discount Offer
PIxel 10 Pro Discount Offer

PIxel 10 Pro के ऑफर डिस्काउंट

अगर आप इस फ़ोन को HDFC Bank Credit Card के तहत खरीदारी करते है तो कंपनी आपको 10,000 रूपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर करेगी। ऑफर डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत काफी कम हो जाती है। इसके आलावा, 5% का इंस्टेंट कैशबैक भी प्राप्त कर सकते है, जो लगभग 4,000 रूपए के आसपास है। आप चाहे तो इस फ़ोन को No Cost EMI ₹4,584/महीना से भी खरीद सकते हैं।

PIxel 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

गूगल के इस फ्लैगशिप फ़ोन में 6.3-इंच का Quad HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले शार्प और कलर-एक्यूरेट के साथ आता है। अगर आपको वीडियो और मूवी देखने का बहुत शोक है तो इस फ़ोन को चुन सकते है। इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Tensor G5 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है, जो AI फीचर्स से लैस हैं।

इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। वहीँ, माइक्रो SSD कार्ड के माध्यम से इसके इंटरनल स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो आपके फोटोगाफी अनुभव को बेहतर बनाएगी। 

इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 42MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। AI फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में Night Sight, Super Res Zoom, Real Tone जैसे शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है। 

PIxel 10 Pro Flipkart Offer
PIxel 10 Pro Flipkart Offer

इसमें पावर बैकअप के लिए 4870mAh की बैटरी शामिल है, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए  5G सपोर्टेडCall Screening, Pixel AI Assistant और Advanced Security Updates का फीचर्स मिलता है। 

Trends Tak का नजरिया

Trends Tak के अनुसार Google Pixel 10 Pro को AI इंटिग्रेशन और कैमरा सिस्टम बेहद खास बनाता है। इसमें आपको 48MP का तीन कैमरा सेंसर देखने को मिल जाते है। वहीँ, फ्रंट साइड में 42MP का सेल्फी सेंसर लगा हुआ है। वहीं, AI फीचर्स के साथ-साथ Tensor G5 चिप का भी सपोर्ट मिलता है। इस प्राइस रेंज में गूगल का नया फ्लैगशिप फ़ोन आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा।

ये भी पढ़े !

Flipkart का जबरदस्त डील, 10% का सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 Ultra, जानें नई कीमत

आज से Realme P4 Pro 5G की पहली सेल शुरू, मिल रहा 5 हज़ार रूपए  तगड़ा डिस्काउंट

महज ₹27,999 की कीमत में लांच हुआ, 3X टेलीफोटो लेंस वाला वीवो का नया स्मार्टफोन


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।