Pixel 10 Pro Fold AI Features: अगर आप भी गूगल के लेटेस्ट फोल्ड फ़ोन 10 Pro Fold को खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए गुड न्यूज़ साबित होगी। इस फोल्डेबल फ़ोन में एडवांस लेवल के AI फीचर्स दिए गए है, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाएगी।
इस फ़ोन में Magic Cue से लेकर Camera Coach तक का शानदार फीचर्स शामिल है। इसके आलावा, इस फ़ोन में Tensor G5 का पावरफुल प्रोसेसर और 16GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिल जाता है, जो पर्फोमन्स के लिए बेस्ट है।

Pixel 10 Pro Fold के AI फीचर्स
- Magic Cue: इस फीचर्स के माध्यम से कंटेक्स्ट बेस्ड सजेशन का लाभ उठा सकते है। इसमें एयरलाइन को कॉल करना, Gmail, Calendar, Maps और अन्य ऐप्स से रियल-टाइम डेटा वाले काम शामिल है।
- Camera Coach: यह फीचर्स फोटो क्लिक करते समय लाइटिंग या एंगल को परफेक्ट जगह फिट करने की सुविधा प्रदान करेगा।
- Ask Photos: इस फीचर्स के माध्यम से फोटो और वीडियो को एडिट कर सकते है। यह सिर्फ आपके वॉइस या टेक्स्ट कमांड को फॉलो करेगा।
- Gemini Live: यह फीचर्स पर्सनल AI असिस्टेंट का काम करता है, जो रियल-टाइम में बातचीत जैसे कामो को पूरा करेगा।
Pixel 10 Pro Fold के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने इस फोल्डेबल फ़ोन को 20 अगस्त 2025 को गलोबल मार्केट में लांच किया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फ़ोन में Android v16 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 2076 x 2152 पिक्सल है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।
इसमें फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा यूनिट दिया गया है, जिसमे 48MP का प्राइमरी कैमरा और 10.8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 10.5MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। तीनो ही कैमरा सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 4K @ 60 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग और 10MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5015mAH की दमदार बैटरी और 30W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया गया है। यह प्रोसेसर Google Tensor G5 चिपसेट, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके स्टोरेज को SSD के जरिये 1TB तक बढ़ा सकते है।

Pixel 10 Pro Fold की कीमत
Google ने Pixel 10 Pro फोल्डेबल फ़ोन को फिलहाल 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया है। इस फ़ोन की शुरूआती कीमत ₹1,72,999 रखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके अन्य वैरियंट को भी जल्द मार्केट में उपलब्ध किया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
गलोबल मार्केट में हुई Google Pixel 10 Series की धमाकेदार एंट्री, जानें फीचर्स और कीमत