Google ने अपनी नई Pixel Watch 4 को ग्लोबली लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। यह स्मार्टवॉच भारत, अमेरिका, यूके, जर्मनी, जापान, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे प्रमुख बाजारों में उपलब्ध होगी। भारत में इसकी कीमत ₹39,900 तय की गई है और यह Google Store पर लिस्ट भी हो चुकी है।
फीचर्स की बात करें तो Pixel Watch 4 में 1.4 इंच का टच डिस्प्ले दिया गया है, जो स्क्रैच रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ है। यह IP68 रेटिंग के साथ आती है और 50 मीटर तक वॉटर रेसिस्टेंट है। वॉच में 2GB RAM और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसमें Wi-Fi, Bluetooth 6.0, GPS और NFC सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मौजूद है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Pixel Watch 4 में क्या होगा खास?
Pixel Watch 4 में 1.4 इंच का AMOLED टच डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास के साथ आता है और डस्ट प्रूफ भी है। IP68 रेटिंग के साथ यह वॉच 50 मीटर तक वॉटर रेसिस्टेंट है, यानी आप इसे स्विमिंग या हल्की रेन कंडीशन्स में आसानी से पहन सकते हैं।
Pixel Watch 4 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 2GB RAM और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसका मतलब है कि आप इसमें काफी सारे ऐप्स, म्यूजिक और डाटा स्टोर कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, Bluetooth 6.0, GPS और NFC का सपोर्ट है। इसमें सबसे खास फीचर Bluetooth Calling भी मिलेंगे, जिससे आप सीधे वॉच से कॉल रिसीव और कर सकते हैं।
Pixel Watch 4 के हेल्थ और फिटनेस फीचर्स
Pixel Watch 4 को खासतौर पर हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग पर ध्यान देकर डिज़ाइन किया गया है। इसमें कई एडवांस सेंसर दिए गए हैं, जैसे:
- Heart Rate Monitor: यह आपके हार्टबीट को लगातार ट्रैक करता है और अनियमित धड़कन पर अलर्ट देता है।
- SpO2 सेंसर: ब्लड ऑक्सीजन लेवल की रियल-टाइम मॉनिटरिंग।
- स्लीप ट्रैकिंग: आपकी नींद की क्वालिटी और पैटर्न को ट्रैक करता है।
- स्टेप काउंटर और कैलोरी ट्रैकर: दिनभर की एक्टिविटी रिकॉर्ड करता है।
- इन फीचर्स के जरिए यूज़र अपने हेल्थ गोल्स को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे।
Pixel Watch 4 किन देशों में होगी लांच?
- Google ने Pixel Watch 4 को कई देशों में उपलब्ध कराने की पुष्टि की है, जोकि इस प्रकार है।
- 🇺🇸 United States (अमेरिका)
- 🇮🇳 India (भारत) – ₹39,900 लिस्टेड
- 🇬🇧 United Kingdom (यूके)
- 🇦🇺 Australia (ऑस्ट्रेलिया)
- 🇩🇪 Germany (जर्मनी)
- 🇯🇵 Japan (जापान)
- 🇨🇦 Canada (कनाडा)

कब होगा लांच?
Google ने अभी तक ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि Pixel 9 सीरीज़ के साथ ही Pixel Watch 4 को भी अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के तुरंत बाद यह वॉच Google Store और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है।
ये भी पढ़े !
35 घंटे बैटरी और ASAP फास्ट चार्जर वाले boAt Airdopes Joy पर जबरदस्त छूट, जल्दी करें आर्डर
Huawei Watch D2 हुआ भारत में लांच, मिलेंगे हेल्थ से जुड़े का धांसू फीचर्स
50% सस्ता मिल रहा CMF Watch Pro स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स और ऑफर डिटेल