120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP डुअल कैमरा के साथ Poco C85 गलोबली लांच, जानें कीमत

Poco C85 Launched: टेक कंपनी पोको ने अपना एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को ग्लोबली फिलिपींस में लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है, जिसे 10,000 रूपए से कम की कीमत में लांच किया है।

Poco का यह फ़ोन सिंपल डिज़ाइन के साथ आता है, जो रोजाना इस्तेमाल करने वाले यूजर के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। इस फ़ोन में MediaTek Helio G81-Ultra प्रोसेसर और 50MP का शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Poco C85 Specifications
Poco C85 Specifications

Poco C85 के स्पेसिफिकेशन्स

पोको के इस फ़ोन में फिलहाल फिलिपींस में लॉन्च किया गया है। आने वाले कुछ दिनों में इस बजट फ़ोन को चीन और भारत में भी लांच किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके लांच डेट को लेकर खुलासा नहीं किया है। वहीँ, फिलिपींस में इस फ़ोन को 6.9 इंच का Dot Drop पैनल वाली डिस्प्ले के साथ उतारा है। इसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट देखने को मिल सकता है। 

इस डिस्प्ले को TÜV Rheinland Low Blue Light, Circadian Friendly और Flicker Free का भी सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे प्रीमियम बनाता है। इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Helio G81-Ultra का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। LPDDR4X रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। यह बजट फ़ोन Xiaomi HyperOS 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने की क्षमता रखता है। 

इसमें दो कैमरा सेंसर देखने को मिलते है, जिसमे 50MP का मेन कैमरा और 5MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। अगर आपको सेल्फी का शोक है तो इस फ़ोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो लॉन्ग टर्म के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। इसमें डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP64 रेटिंग का सपोर्ट मिल जाता है। 

Poco C85 के AI फीचर्स 

इस बजट फ़ोन में AI फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जो यूजर के अनुभव को बेहतर बनाएगी। इसमें AI Scene Recognition, AI Portrait Mode, AI-assisted Night Mode, Performance Optimization और Battery Optimization जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल है। 

Poco C85 Price
Poco C85 Price

Poco C85 की कीमत और उपलब्धता

Poco C85 फ़ोन को फिलहाल फिलीपींस में लांच किया गया है, जिसकी प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिया है। ग्राहक इस फ़ोन को 30 अगस्त 2025 से 11 सितंबर 2025 तक प्री-आर्डर का लाभ उठा सकते है। इसके 6GB+128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत PHP 4799 लगभग 8,000 रुपये है। वहीँ, 8GB+256GB मॉडल वैरियंट की कीमत PHP 5699 यानी करीब 9,300 रुपये रखा गया है। इसमें पर्पल, ब्लैक और ग्रीन जैसे तीन शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। 

ये भी पढ़े !

लीक रेंडर्स में दिखा मोटोरोला का तीन प्रीमियम स्मार्टफोन, मार्केट में जल्द होगी एंट्री

AI Detail Boost और AI Eraser के साथ लांच होगा OnePlus 15, जानें सभी खासियत

Moto G06 Series सितंबर में मचाएगा धमाल, मिलेगा 5500mAh दमदार बैटरी के साथ कई धांसू फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।