Poco C85 Review: टेक कंपनी पोको ने हाल ही में फिलीपींस में अपना नया बजट स्मार्टफोन Poco C85 5G को लांच किया था। पोको का यह फ़ोन डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी के मामलों में काफी शानदार है। अगर आप भी 10,000 रूपए के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो पोको का यह फ़ोन अच्छा विकल्प बन सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Poco C85 की डिस्प्ले
इस बजट फ़ोन में 6.9 इंच का Dot Drop पैनल वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेज्युलेशन 1600×720 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 660 Nits तक की पीक ब्राइटनेस करने की क्षमता रखता है। इस डिस्प्ले को TÜV Rheinland Low Blue Light, Circadian Friendly और Flicker Free का भी सर्टिफिकेशन मिला चूका है।
Poco C85 की कैमरा
फोटोग्राफी के लिहाज से 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही, इस फ़ोन में 5MP का सेकेंडरी लेंस भी देखने को मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोटो और वीडियो को क्रिएटिव बनाने के लिए HDR, पोर्ट्रेट, टाइम-लैप्स, नाइट मोड और सॉफ्ट-लाइट रिंग जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते है।

Poco C85 की बैटरी
बैटरी बैकअप कि बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फ़ोन को एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक आराम से इस्तेमाल कर सकते है। वही, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया जायेगा।
Poco C85 के प्रोसेसर
इसमें MediaTek Helio G81-Ultra ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.0GHz क्लॉक स्पीड टेक्नोलॉजी पर रन करता है। इसमें Cortex-A75 और Cortex-A55 CPU का भी भरपूर सपोर्ट देखने को मिल जाता है। फाइल्स और भारी एप्प्स के लिए 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसक स्टोरेज क SD कार्ड के जरिये 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है।
Poco C85 के AI फीचर्स
इस फ़ोन में IP64 स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंट के साथ कुछ AI फीचर्स भी दिए गए है, जो इस फ़ोन को बेहतर बनाता है। इसमें AI Erase, AI Bokeh, AI Image Expansion, AI Sky और Motion Tracking जैसे कई स्मार्ट फीचर्स शामिल है। वहीँ, कनेक्टिविटी के लिए डुअल SIM + माइक्रोSD स्लॉट और 4G LTE नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है।
Poco C85 की कीमत
कंपनी ने इस फ़ोन को फिलहाल ग्लोबली फिलिपींस बाजार में पेश किया है। उम्मीद है कि दिसंबर 2025 तक में इस डिवाइस को भारत और चीन में भी में भी लांच किया जा सकता है। फिलिपींस में इस डिवाइस को दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है।

Poco C85 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत $109 (लगभग 9,600 रुपये) रखा गया है। वहीँ, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 129 डॉलर (करीब 11,400 रुपए) है। इस प्राइस में इतने सारे फीचर्स शायद ही किसी फ़ोन में देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़े !
Realme 15T Review: कितना वैल्यू फोर मनी साबित होगा रियलमी का नया स्मार्टफोन, रिव्यु से समझें
6.57 डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा, OS अपडेट के साथ Realme 15T 5G भारत में लांच, जानें कीमत