Poco F7 5G Review: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी पोको ने गेमर्स के लिए ऐसा फ़ोन लांच किया है, जिसमे 6,000mm² का वेपर चेंबर कूलिंग फीचर्स और 7550mAh की सबसे बड़ी Silicon Carbon बैटरी दी है। यह दोनों ही फीचर्स गेमर्स का दिल जितने के काफी है। अगर आप 120FPS पर BGMI जैसे गेम को खेलने के लिए नया फ़ोन की तलाश कर रहे है तो Poco F7 5G आपके लिए बना है। तो आइए रिव्यु के माध्यम से इसके फीचर्स के बारे में जानते है।
Poco F7 5G: डिजाइन और डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन को लाइटवेट कलर और प्रीमियम डिजाइन के साथ लांच किया है। इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ Frost White, Cyber Silver Edition और Phantom Black जैसे चार प्रीमियम कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है। इस फ़ोन को बनाने में एल्युमीनियम का फ्रेम और ग्लास बैक पैनल का इस्तेमाल किया है।
अच्छी स्मूदनेस और स्क्रोलिंग के लिए 2,560Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,840Hz PWM डिमिंग रेट का फीचर्स दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेज्युलेशन 2772 x 1280 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है।

Poco F7 5G: AI फीचर्स
इस फ़ोन को प्रीमियम बनाने के लिए एडवांस लेवल के AI फीचर्स को शामिल किया है, जिसमे Google Gemini, Circle to Search, AI Notes, AI Interpreter, AI Image Enhancement, AI Image Expansion जैसे कई टूल शामिल है।
Poco F7 5G: प्रोसेसर और स्टोरेज
पर्फोमन्स और मल्टीटास्किंग के पर्पस से इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8s Gen4 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर इन-बिल्ट AI फीचर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Hyper OS2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
इसमें 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। वही, डाटा को स्टोर करने के लिए 12GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS4.1 तक इनबिल्ट स्टोरेज का भी फीचर्स देखने को मिल जाता है।
Poco F7 5G: स्पेशल फीचर्स
स्पेशल फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 6,000mm² वेपर चेंबर कूलिंग फीचर दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टी-टास्किंग के दौरान होने वाले ओवरहीट से बचाता है। वहीँ, डिवाइस को इस्तेमाल करने के दौरान हमेशा ठंडा रखता है, जिससे फ़ोन को ब्लास्ट होने और गर्म होने से बचाया जा सके।
Poco F7 5G: बैटरी और चार्जिंग फीचर्स
इस फ़ोन का बैटरी सिंगल चार्ज पर कई घंटो का बैकअप प्रदान करेगी। कंपनी ने इस फ़ोन में 7,550mAh की बैटरी दिया है, जो 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग फीचर्स के साथ आता है। इस फ़ोन के बैटरी में खास तरह के सिलिकॉन-कार्बन (Si-C) का इस्तेमाल किया है, जो बैटरी को टिकाऊ बनाता है।
Poco F7 5G: मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस गेमिंग फ़ोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50MP का Sony IMX882 सेंसर देखने को मिलता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन के माध्यम से 4K @ 60 fps तक वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Poco F7 5G: कीमत
Poco F7 5G गेमिंग फ़ोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये और 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। इसमें साइबर सिल्वर एडिशन, फ्रॉस्ट व्हाइट और फैंटम ब्लैक जैसे तीन शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे। डिवाइस को पानी और कीचड़ से सुरक्षित रखने के लिए IP66+IP68+IP69 की रेटिंग दी गई है।
ये भी पढ़े !
POCO F7 5G पर मिल रहा है ₹4,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट, जल्दी करें आर्डर
Poco F7 5G की दूसरी सेल शुरू, पाएं भारी डिस्काउंट और शानदार ऑफर्स
Poco F7 5G भारत में हुआ लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर और धमाकेदार फीचर्स के साथ