Poco F7 Pro vs Poco F7 Ultra: किसमें है कितना दम ? यहाँ देखें पूरा कम्पेरिजन 

Poco F7 Pro vs Poco F7 Ultra: पोको अगले महीने अपना दो धाकड़ स्मार्टफोन Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra को लांच करने वाला है। इन स्मार्टफोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर, Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम और 6000mAh की बाहुबली बैटरी देखने को मिल सकता है। यह स्मार्टफोन गेमिंग यूजर, फोटोग्राफी लवर और सोशल मीडिया क्रिटर्स के लिए काफी लाजवाब रहने वाला है। 

अगर आप भी Poco ब्रांड के हाई पर्फोमन्स और दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है, तो Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra दोनों ही स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित रहने वाला है। अब सवाल आता है कि, दोनों ही स्मार्टफोन में किसे चुनना सही साबित होगा, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

Poco F7 Pro
Poco F7 Pro

Poco F7 Pro vs Poco F7 Ultra: किसका डिस्प्ले है शानदार 

Poco F7 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Amoled Display देखने को मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका रेज्युलेशन 1440 x 3200 पिक्सल है। वहीँ, Poco F7 Ultra 5G में भी 6.67 इंच का Amoled Display दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1440 x 3200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। हालाँकि, दोनों का फ़ोन का डिस्प्ले लगभग सेम ही है।  

ये भी पढ़े ! Xiaomi 15 Ultra vs iPhone 16 Pro – 1 लाख में कौन है असली फ्लैगशिप बादशाह?

Poco F7 Pro vs Poco F7 Ultra: किसमें मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर 

गेमिंग के पर्पस से कंपनी ने दोनों ही फ़ोन्स में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। लेकिन, Poco F7 Pro 5G में 3.3 GHz का तकनीक और Poco F7 Ultra 5G में 3.3 GHz तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। हाई पर्फोमन्स के मामलों में Poco F7 Ultra बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी ने दोनों ही फ़ोन को Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर तैयार कर रहा है।  

Poco F7 Pro vs Poco F7 Ultra: कौन क्लिक करेगा शानदार फोटो

फोटोग्राफी के लिए  F7 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32MP का टेलीफोटो लैंस मिलने की सम्भवना है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। 

वहीँ, F7 Ultra में यूजर को 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का मैक्रो लैंस दिया जा सकता है। कंपनी ने इस फ़ोन में अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लैंस को शामिल नहीं किया है। वहीँ, इसके फ्रंट में 20MP का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। कैमरा के मामलों में F7 Pro अच्छा पर्फोमन्स करेगा,  क्यूंकि इसमें अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लैंस शामिल है।  

Poco F7 Ultra
Poco F7 Ultra

Poco F7 Pro vs Poco F7 Ultra: किसकी बैटरी में है ज्यादा दम 

बैटरी लाइफ की बात करें तो Poco F7 Pro 5G फ़ोन में 5300mAH की दमदार बैटरी और 100W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीँ, F7 Ultra में यूजर को 6000mAh की बाहुबली बैटरी देखने को मिल सकता है, जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। बैटरी लगभग दोनों फ़ोन में सेम ही है, लेकिन Ultra मॉडल का बैटरी ज्यादा बैकअप प्रदान करेगा। 

Poco F7 Pro vs Poco F7 Ultra: किसकी कीमत है कम 

Poco F7 Pro 5G फ़ोन को भारतीय बाजार में ₹54,990 की संभावित कीमत पर लांच किया जा सकता है, जिसमे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल होगा। वहीँ, Poco F7 Ultra 5G फ़ोन को ₹42,990 की शुरूआती कीमत पर लांच किया जायेगा, जिसमे 12GB तक का वर्चुअल रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज शामिल है। 

Poco F7 Pro vs Poco F7 Ultra: कौन है बेहतर विकल्प ?

अगर आप असमंजन में है कि, Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra 5G में कौनसा फ़ोन चुनना बेहतरीन विकल्प साबित होगा, यह आपके बजट और डिमांड पर निर्भर करता है। अगर आप 50,000 हज़ार के बजट में एक कैमरा फ़ोन चाहते है, तो Poco F7 Pro आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। वहीँ, अगर आप इसी प्राइस रेंज में लंबी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर चाहते है, तो Poco F7 Ultra 5G को आप चुन सकते है।

ये भी पढ़े ! OnePlus 13s vs Poco F7: जून में ग़दर मचाने आ रहा है ये दो 5G स्मार्टफोन, जानें कौन किसपे पड़ेगा भारी 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।