अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट के साथ ग़दर मचाने आ रहा है Poco F7 Ultra, मिलेगा ये जबरदस्त AI Features  

Poco F7 Ultra: धीरे-धीरे Poco अपना F7 सीरीज को ग्लोबल मार्केट के बाद अब भारतीय बाजार में भी लांच करना शुरू कर दिया है। दरअसल, F7 सीरीज का नया मॉडल Poco F7 Ultra को बहुत जल्द भारत में लांच किया जायेगा, जिसमे यूजर को हेवी गेमिंग, शानदार कैमरा सेटअप. लंबी बैटरी और AI का भरपूर फीचर्स देखने को मिलने वाला है। 

यह गेमिंग फ़ोन Octa-core CPU, 2 x Prime Core, up to 4.32GHz, 6 x Performance Core, up to 3.53GHz और Qualcomm AI engine के साथ मार्केट में हेवी टाइप्स से तहलका मचाने वाला है, तो चलिए इस फ़ोन के बारे में विस्तार से जानते है। 

Poco F7 Ultra Processor
Poco F7 Ultra Processor

Poco F7 Ultra में क्या होगा नया 

पोको के इस गेमिंग फ़ोन में 6.67 इंच का 2K 120Hz Flow AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1440 x 3200 रेजोल्यूशन पिक्सल का सपोर्ट प्रदान करने में सक्षम साबित होगा। यह फ़ोन 3200 nits covering, 12 bit color depth और 68 billion colors DCI-P3 wide color जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में तबाही मचाएगा।   

Category Specification
General Android v15
Display6.67 inches, 1440 x 3200 px, 120 Hz Display with Punch Hole
Camera 50 MP + 50 MP + 32 MP Triple Rear & 32 MP Front Camera
ProcessorSnapdragon 8 Elite, Octa Core, 4.32 GHz Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, IR Blaster
Battery5300 mAh Battery with 120W Fast Charging
Storage12 GB RAM, 256 GB inbuilt
Expected Price₹54,990

पोको का यह फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा, जिसमे 50MP का Ultra Wide कैमरा, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का मैक्रो लैंस शामिल किया जायेगा। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 32MP का फ्रंट कैमरा और Light Fusion 800 का फीचर्स देखने को मिलेगा।  

ये भी पढ़े ! 200MP कैमरा और HyperOS 3 सपोर्ट के साथ तहलका मचाएगा Xiaomi 16, देखें डिटेल्स 

अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट और Flow AMOLED display का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर एक तरह का बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी है, जो यूजर को इस्तेमाल के दौरान 3D इमेज बनाने में काफी मदद करता है। वहीँ, “फ्लो AMOLED डिस्प्ले” की बात करें तो यह एक AMOLED डिस्प्ले ही है, जो खसतौर पर स्मूद और जम्पलेस डिस्प्ले का अनुभव प्रदान करता है। यह डिस्प्ले 60Hz का हाई रिफ्रेश रेट और स्मूथनेस पर काम करता है। 

Poco F7 Ultra AI Features
Poco F7 Ultra AI Features

AI Features की नहीं होगी कोई कमी 

Poco F7 Ultra स्मार्टफोन में यूजर को कई AI फीचर्स दिए जायेंगे, जिसमे AI Based Face Unlock, AI Camera Features और VisionBoost D7 चिपसेट शामिल है। इन सभी AI फीचर्स के फायदे कुछ इस प्राकर से है। 

  • AI Based Face Unlock: इस फीचर्स का मेन काम यूजर के चेहरे को पहचान कर फोन को अनलॉक करता है। 
  • AI Camera Features: इस फीचर्स के माध्यम से यूजर अपने फोटोज को काफी बेहतर बना सकते है। कंपनी ने इस AI में ऑब्जेक्ट डिटेक्शन और स्मार्ट सीन रिकग्निशन जैसे फीचर्स को शामिल किये है। 
  • VisionBoost D7 चिपसेट: यह फीचर्स गेमिंग के लिए तैयार किया गया है, जिससे यूजर को चिप ग्राफिक्स और अच्छी पर्फोमन्स का लाभ मिल सके। 

लांच डेट व संभावित कीमत 

POCO इंडिया के हेड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X यानी Twitter पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमे उन्होंने एक इमेज शेयर कर POCO F7 Ultra का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को देख के लगता है कि, ब्रांड इस फ़ोन को बहुत जल्द मार्केट में पेश कर सकता है। वहीँ, इसके कीमत को लेकर के भी कंपनी ने कोई ऑफिशल जानकारी शेयर नहीं किया है।   

ये भी पढ़े ! Poco F7 में मिलेगा HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट, मक्खन की तरह चलेगा फ़ोन 


Janvi Singh

जनवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।