Poco F8 Pro: अल्ट्रा-फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आने वाला धांसू स्मार्टफोन

Poco F8 Pro अपने दमदार फीचर्स के साथ फ्लैगशिप सेगमेंट में बड़ी चुनौती पेश कर सकता है। इसमें 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP पेरिस्कोप कैमरा और 6210mAh बैटरी मिलती है। 100W फास्ट चार्जिंग, IP69 रेटिंग, मेटल फ्रेम और Bose-साउंड टेक्नोलॉजी इसे और भी प्रीमियम बनाते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

6.59-इंच AMOLED, बेहतरीन क्वालिटी और स्मूथ एक्सपीरियंस

F8 Pro में 6.59-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2510×1156 पिक्सल है। यह रिज़ॉल्यूशन फुल-HD+ से भी ज्यादा है, जिससे कंटेंट और भी शार्प दिखेगा। साथ ही, इसमें 120Hz LTPS रिफ्रेश रेट मिलता है, जो स्क्रॉलिंग, गेमिंग और एनिमेशन्स को बेहद स्मूथ बनाता है। फ्लैट डिस्प्ले उन यूज़र्स के लिए खास है जिन्हें एज डिस्प्ले पसंद नहीं या जो अधिक प्रैक्टिकल स्क्रीन चाहते हैं।

Poco F8 Pro Leak Specification
Poco F8 Pro Leak Specification

Snapdragon 8 Elite का पावरहाउस

इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। यह Qualcomm का अल्ट्रा-फ्लैगशिप प्रोसेसर है, जो 2026 के सबसे पावरफुल एंड्रॉयड चिप्स में गिना जाएगा। इसके साथ में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज का भी सपोर्ट मिलेगा। ये दोनों मिलकर फोन की स्पीड, ऐप लोडिंग टाइम, गेमिंग परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग को एकदम टॉप लेवल पर पहुंचाते हैं।

50MP OIS + 50MP पेरिस्कोप लेंस का सपोर्ट

F8 Pro के कैमरा डिपार्टमेंट में इस बार बड़ा अपग्रेड देखने को मिलता है। इसमें पीछे की तरफ 50MP मेन कैमरा (OIS के साथ), 50MP 2.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो (OIS के साथ) और 8MP अल्ट्रा-वाइड दिया गया हैं। वही, फ्रंट में 20MP सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

6210mAh + 100W फास्ट चार्जिंग

फोन में 6210mAh की बड़ी बैटरी है, जो एक फ्लैगशिप फोन के लिए काफी अनोखी और पावरफुल है। आमतौर पर फ्लैगशिप फोन्स में 4500–5000mAh ही मिलता है। POCO ने बैटरी बढ़ाकर इसे पावर यूज़र्स गेमर्स, स्ट्रीमर्स, हेवी मल्टीटास्कर्स के लिए खास बनाया है। साथ में 100W फास्ट चार्जिंग भी मिलती है, जिससे यह फोन लगभग 25–30 मिनट में फुल चार्ज होने की उम्मीद है।

Source

ये भी पढ़े ! 200MP कैमरा और 6200mAh बैटरी के साथ Oppo Reno 15 हुआ लांच, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।