Poco F8 Series, 27 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च होने जा रहा है, जिसमें Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra दोनों ही फ्लैगशिप-स्तर के फीचर्स के साथ पेश होंगे। Snapdragon 8 Elite चिपसेट, प्रीमियम AMOLED/LTPO डिस्प्ले, ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी इस सीरीज़ को और भी खास बनाते हैं। हल्के डिज़ाइन और HyperOS के साथ यह सीरीज़ परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी तीनों ही मामलों में यूज़र्स के लिए एक मजबूत विकल्प बन सकती है।
डिज़ाइन और हार्डवेयर
Poco F8 Pro में Snapdragon 8 Elite और F8 Ultra में इससे भी तेज़ Snapdragon 8 Elite Gen 5 मिलने की उम्मीद है। दोनों में हाई-रेज़ OLED डिस्प्ले होंगे। Pro में करीब 6.6-इंच और Ultra में 6.9-इंच LTPO 120Hz स्क्रीन। दोनों में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है।
बैटरी और चार्जिंग
Poco F8 Ultra में लगभग 6,500mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग का अनुमान है, जबकि ग्लोबल मॉडल में क्षमता थोड़ा कम हो सकती है। Poco F8 Pro में करीब 6,210mAh बैटरी मिलने की लीक है। दोनों फोन तेज़ चार्जिंग और लंबी बैटरी लाइफ देने की उम्मीद रखते हैं।

फोटोग्राफी की नई उड़ान
Poco F8 Ultra में 50MP का मुख्य कैमरा मिलने की उम्मीद है, जिसमें OIS सपोर्ट होगा ताकि कम रोशनी और मूवमेंट वाली स्थितियों में भी साफ़ तस्वीरें मिल सकें। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। टेलीफोटो लेंस बेहतर ज़ूम के लिए और अल्ट्रा-वाइड लेंस वाइड शॉट्स के लिए।
वही, फ्रंट कैमरा भी काफी मज़बूत माना जा रहा है, जहां Ultra में 50MP सेल्फी कैमरा की चर्चा है। Poco F8 Pro के फ्रंट कैमरे के बारे में भी हाई-रेज़ोल्यूशन सेंसर की उम्मीद जताई गई है, जिससे दोनों मॉडल फोटोग्राफी और सेल्फी क्वालिटी में बेहतरीन रिपॉन्स दे सकते हैं।
मेमोरी, स्टोरेज और कनेक्टिविटी फीचर्स
Poco F8 Ultra के बारे में जारी लीक्स संकेत देते हैं कि यह ग्लोबल मार्केट में दो मेमोरी वेरिएंट्स12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज में आएगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो Poco F8 सीरीज़ में 5G सपोर्ट की उम्मीद बिल्कुल मजबूत है, क्योंकि फ्लैगशिप-क्लास चिपसेट और IMEI लिस्टिंग पहले ही इस बात की ओर इशारा कर चुकी हैं।
भारत में लांच डेट और संभावित कीमत
भारत में इसका लॉन्च जनवरी 2026 की शुरुआत में होने का अनुमान Goodreturns सहित कई टेक सोर्सेज में देखा गया है। भारत में Poco F8 सीरीज़ की संभावित कीमत ₹11,500 – ₹14,500 के बीच हो सकता हैं।
ये भी पढ़े !
OPPO Reno 15 Series का JOOCYEE Starry Knot लिमिटेड एडिशन गिफ्ट बॉक्स लॉन्च, जानें डिटेल
