POCO F8 Ultra हुआ NBTC पर लिस्ट, जल्द शुरू होगी इसकी लॉन्चिंग

टेक कंपनी पोको बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन Poco F8 Ultra को मार्केट में पेश कर सकता है, क्योंकि इसे हाल ही में थाईलैंड की NBTC वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, 16GB रैम और 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 5G कनेक्टिविटी, प्रीमियम डिजाइन और शक्तिशाली कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।

NBTC वेबसाइट पर नज़र आया Poco F8 Ultra स्मार्टफोन

POCO F8 Ultra स्मार्टफोन को अभी हाल ही में थाईलैंड की NBTC वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि, इस डिवाइस को मॉडल नंबर 25102PCBEG के साथ स्पॉट किया है, जो POCO ब्रांड के नाम से जुड़ा हुआ दिखता है। इतना ही नहीं, यह डिवाइस GSM, WCDMA, LTE और NR (5G) नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है। यानी यह 5G सक्षम होगा। 

Poco F8 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लिस्टिंग की मानें तो इस डिवाइस में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है, जो 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसमें LTPO OLED तकनीक वाला डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K रिज़ॉल्यूशन के साथ आएगा।

Poco F8 Ultra with NBTC Certification
Poco F8 Ultra with NBTC Certification

इसके रियर में तीन कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। वही, फ्रंट कैमरा को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आया है। पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 7,000mAh की बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिल सकता है। 

लांच डेट और संभावित कीमत?

इस लिस्टिंग के आधार पर माना जा रहा है कि POCO F8 Ultra 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।  भारत में POCO के पिछले मॉडल्स की लॉन्चिंग को देखें तो यह संभावना है कि भारतीय बाजार में इसे ग्लोबल वेरिएंट के रूप में पेश किया जाए। वही, इसके कीमत और स्टोरेज वैरियंट को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। 

ये भी पढ़े !

Motorola Edge 70 हुआ Geekbench पर स्पॉट, 12GB RAM और Adreno 722 GPU के साथ मचाएगा धमाल

Geekbench और TUV सर्टिफिकेशन पर नज़र आया Realme C85 5G, मार्केट में जल्द करेगा एंट्री

Galaxy S26 Plus जल्द करेगा धमाकेदार एंट्री, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ मचाएगा बवाल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।