Poco M7 Pro vs Poco M7 Plus: 15 हज़ार से कम में कौनसा फ़ोन आपके लिए है बेस्ट, यहाँ जानें

Poco M7 Pro vs Poco M7 Plus: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी पोको ने हाल-फिलहाल में ही M-सीरीज के दो पॉपुलर स्मार्टफोन को लांच किया है, जिसमे M7 Pro और M7 Plus शामिल है। इन दोनों फ़ोन्स के कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है। लेकिन, इसके फीचर्स में जमीन आसमान का फर्क देखने को मिल जाता है। तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Poco M7 Pro vs Poco M7 Plus: डिस्प्ले

M7 Pro में 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले को पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है, जो GeoLED से लैस है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

Poco M7 Pro vs Poco M7 Plus Display
Poco M7 Pro vs Poco M7 Plus Display

वहीँ, M7 Plus में 1,080×2,340 रेज्युलेशन पिक्सल वाली 6.9 इंच की फुल HD+ डिस्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 850 निट्स तक की ब्राइटनेस प्रदान करती है। यह डिस्प्ले TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

Poco M7 Pro vs Poco M7 Plus: प्रोसेसर

M7 Pro में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह प्रोसेसर एंड्रॉएड 14 बेस्ड हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम, दो साल OS अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है। इसमें 8GB तक का वर्चुअल रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

वहीँ, M7 Plus में Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.3 GHz तकनीक पर रन करता है। इसमें Android 15-आधारित HyperOS 2.0 का सपोर्ट मिलता है, जो दो साल OS अपग्रेड और चार साल सुरक्षा अपडेट प्रदान करते है। यह स्मार्टफोन 8GB तक LPDDR4x रैम और UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

Poco M7 Pro vs Poco M7 Plus: कैमरा

M7 Pro में LED फ्लैश के साथ 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी लेंस और 2MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस देखने को मिलता है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके आलावा, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वहीँ, M7 Plus में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। यह कैमरा AI Eraser और AI Sky जैसे फीचरों के साथ आता है। इसके फ्रंट साइड में 8MP का सेल्फी सेंसर लगा हुआ है।

Poco M7 Pro vs Poco M7 Plus: बैटरी

M7 Pro में 5110mAh की बड़ी बैटरी लाइफ दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर लंबा बैकअप प्रादन करती है। इसमें 45W का फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी सपोर्ट मिलता है।

Poco M7 Pro vs Poco M7 Plus Battery
Poco M7 Pro vs Poco M7 Plus Battery

वहीँ, M7 Plus में 7,000mAh की बाहुबली बैटरी दिया गया है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग है और 18W की रिवर्स चार्जिंग फीचर्स से लैस है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर दो दिन का बैकअप आराम से दे देगा।  

Poco M7 Pro vs Poco M7 Plus: कीमत

कंपनी ने M7 Pro को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके 6GB+128GB की कीमत ₹12,888 और 8GB+256GB की कीमत ₹14,899 है।

वहीँ, M7 Plus को भी दो वैरियंट में पेश किया है, जिसमे 6GB+128GB की कीमत ₹13,999 और 8GB+256GB की कीमत ₹14,999 है। दोनों ही फ़ोन्स Poco India की ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगा।

ये भी पढ़े !

Vivo V60 vs Vivo x200 Pro: कौनसा फ्लैगशिप फ़ोन आपके लिए है बेस्ट, इस कम्पेरिजन से समझें

MediaTek Vs Snapdragon: दोनों में कौन है ज्यादा पावरफुल? यहाँ जानें पूरी डिटेल

Vivo Y400 5G Vs Vivo T4 5G: जानिए किस फोन में मिलेगा ज्यादा वैल्यू


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।