Poco X8 Pro जल्द होगा लांच, मिलेगा 100W फ़ास्ट चार्जर के साथ 144Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट

Poco X8 Pro: गेमिंग स्मार्टफोन कंपनी Poco ने ऐलान किया है कि X8 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बहुत जल्द मार्केट में पेश किया जायेगा। यह स्मार्टफोन मार्केट में आते ही गेमर्स के दिलो पर राज करने लगेगा। फिलहाल कंपनी ने इस फ़ोन के आधिकारिक लांच डेट और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। 

लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि पोको के इस डिवाइस में शानदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और लंबी बैटरी लाइफ देखने को मिल सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि इस फ़ोन में 100W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया जायेगा, जो कम समय में फ़ोन को चार्ज करने की क्षमता रखता है। इसके आलावा, 144Hz हाई रिफ्रेश रेट वाला बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगी, तो आइये इसके बारे में जानते है।

5500mAh बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

लीक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Poco X8 Pro स्मार्टफोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दिया जायेगा। यह बैटरी लाइफ लंबा बैकअप प्रदान करने की क्षमता रखेगा। हालाँकि, इसके चार्जिंग टाइमिंग का खुलासा  अभी तक नहीं किया गया है। चार्जिंग फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 100W का फ़ास्ट चार्जर मिएगा, जो कम समय में डिवाइस को फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है।

Poco X8 Pro के संभवित स्पेसिफिकेशन्स

पोको के इस फ्लैगशिप डिवाइस में 1.5K रेज़ोल्यूशन वाला  6.67 इंच की OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट और 446PPI को सपोर्ट करेगा। इस फ़ोन में गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Mediatek Dimensity 8500 Ultra का पावरफुल चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह प्रोसेसर 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जिसके जरिये कई ऐप्प, फोटोज और अन्य स चीजों को आसानी से स्टोर कर सकते है।

इस फ़ोन में शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 32MP का अल्ट्रावाइड एंगेल लेंस और 8MP का माइक्रो लेंस दिया जा सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीँ, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 24 fps तक का सपोर्ट मिल सकता है।

Poco X8 Pro Launch Date
Poco X8 Pro Launch Date

कब होगा लांच

सभी यूजर को Poco X8 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च को लेकर बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को दिसंबर 2025 तक में लांच कर दिया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच डेट की पुस्टि अभी तक नहीं किया है। वहीँ, भारत में इस फ़ोन को 45,000 रूपए से 50,000 से कम की कीमत में लांच किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

Infinix GT 30 भारत में जल्द होगा लांच, मिलेगा 90FPS पर BGMI गेमिंग करने का सपोर्ट

Galaxy S25 FE की लॉन्च डेट कन्फर्म, Exynos 2400 चिपसेट के साथ मचाएगा धमाल

लांच से पहले लीक हुए Samsung Galaxy A17 5G की कीमत, जानें कितनी होगी कीमत 


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।