POVA 7 Series भारत में हुआ लांच, कीमत आपके बजट में ! 

POVA 7 Series: टेक कंपनी टेक्नो ने पोवा 7 सीरीज को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज को 4 मॉडल के साथ पेश किया है, जिसमे Pova 7, Pova 7 5G, Pova 7 Pro 5G और Pova 7 Ultra 5G शामिल है। फ़िलहाल इस सीरीज को ई-कॉमर्स साइट Flipakrt और Amazone पर उपलब्ध नहीं किया है। लेकिन, दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज को अगले सफ्ताह उपलब्ध किया जायेगा।

POVA 7 Series Specification
POVA 7 Series Specification

POVA 7 Series में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080 x 2400 रेज्युलेशन पिक्सल, 386 PPI और 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट के साथ आता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज के सभी मॉडल में डूअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का माइक्रो लेंस दिया गया है। इसके आलावा, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। 

प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7300 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.5 GHz तकनीक के साथ आता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 8GB + 8GB वर्चुअल रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फ़ोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 80W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया गया है। 

ये भी पढ़े ! लॉन्चिंग से पहले लीक हुए Google Pixel 10 Series के स्पेसिफिकेशन्स, यहाँ जानें डिटेल

POVA 7 Series में 4 मॉडल मिलेंगे 

इस सीरीज को 4 मॉडल में लांच किया गया है, जिसमे Pova 7, Pova 7 5G, Pova 7 Pro 5G और Pova 7 Ultra 5G शामिल है। हालाँकि, कंपनी ने सभी सीरीज को अलग-अलग कीमत पर ह किया है। 

POVA 7 Series के कनेक्टिविटी फीचर्स 

टेक्नो पोवा 7 5G सीरीज में एक नया डेल्टा लाइट इंटरफेस के साथ पेश किया गया है। इसका मुख्य काम किसी सांग के वॉल्यूम को बढ़ाने और घटाने का काम करता है। इसके आलावा, नोटिफिकेशन को बेहतर बनाने के लिए भी इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते सकता है। साथ ही इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए इंटेलिजेंट सिग्नल हब सिस्टम दिया गया है, जो फ़ोन में नेटवर्क को बेहतर बनाने का काम करता है।

POVA 7 Series Launched in India
POVA 7 Series Launched in India

POVA 7 Series की कीमत 

फिलहाल कंपनी ने POVA 7 Series के कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि इस फ़ोन में 20,000 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध किया जा सकता है। इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹23,990 हो सकता है।

ये भी पढ़े ! OnePlus Nord 5 Review: बजट रेंज में OnePlus का ये फ्लैगशिप फ़ोन आपके लिए कितना है बेहतर, इस रिव्यु से समझें


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।