Oppo K13 Turbo 5G: टेक कंपनी ओप्पो ने आज अपना नया स्मार्टफोन K13 Turbo 5G को भारत में लांच कर दिया है। लॉन्चिंग के तुरंत बाद इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया है। कंपनी ने ऑफिशल रूप से इसके प्री-बुकिंग का भी ऐलान कर दिया है। वहीँ, इसकी पहली सेल का आयोजन 18 अगस्त से शुरू हो रही है।
Oppo के इस फ़ोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी लाइफ और 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Oppo K13 Turbo 5G की प्री-बुकिंग और पहली सेल
ओप्पो ने आज ही K13 Turbo 5G स्मार्टफोन को भारत में लांच किया है। लांच के कुछ ही घण्टे बाद इसके प्री-बुकिंग का भी ऐलान कर दिया है। अगर कोई ग्राहक इस फ़ोन को खरीदने के लिए इच्छुक है तो वे OPPO India की ऑफिशल साइट से इसकी बुकिंग कर सकते है। इस फ़ोन को अभी बुकिंग करने पर 3,000 रूपए का बैंक ऑफर पा सकते है।
कंपनी ने इसकी पहली सेल का भी घोषणा कर दिया है। इसे बिक्री के लिए 18 अगस्त को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिस्ट किया जायेगा। बिक्री के दौरान इस फ़ोन को खरीदने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट और चुनिंदा बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते है। पहली सेल में नो-कॉस्ट EMI का भी विकल्प देखने को मिलेगा।
Oppo K13 Turbo 5G के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए इन-बिल्ट फैन, एयर डक्ट्स और एक 7,000sq mm वेपर कूलिंग चैंबर फीचर्स का इस्तेमाल किया है, जो डिवाइस को गर्म होने से बचाता है। यह फीचर्स गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। डिवाइस को धूल-मिट्टी और पानी से बचाव के लिए IPX6, IPX8 और IPX9 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स का फीचर्स दिया गया है।
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के लिए MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। यह प्रोसेसर ColorOS 15.0.2 बेस्ड OS अपडेट पर रन करने की क्षमता प्रदान करता है। इसमें 2 साल सॉफ्टवेयर अपडेट्स और तीन साल सिक्योरिटी पैच अपडेट देने का वादा किया है।

Oppo K13 Turbo 5G में पावर बैकअप के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी लाइफ देखने को मिलता है, जो 80W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। इस फ़ोन में Silver Knight, Purple Phantom और Black Maverick जैसे तीन कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है।
ये भी पढ़े !
Oppo K13 Turbo Series भारत में लांच, मिलेगा 7000mAh बैटरी के साथ कई धांसू फीचर्स
5000mAh बैटरी और Unisoc T606 चिपसेट के साथ HTC Wildfire E4 Plus लॉच, कीमत 9000 से शुरू
कर्व्ड डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Lava Blaze AMOLED 2 लांच, कीमत 15 हज़ार से कम