लांच से पहले लीक हुआ iPhone 17 Series की कीमत, जानें फीचर्स और लांच डिटेल

iPhone 17 Series Price: Apple एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाने के लिए iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। वैसे तो इसकी लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज को सितंबर 2025 तक पेश कर दिया जायेगा। 

लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max जैसे चार मॉडल शामिल होंगे।

iPhone 17 Series Expected Price
iPhone 17 Series Expected Price

iPhone 17 Series की संभावित कीमत

इन दिनों सोशल मीडिया पर iPhone 17 सीरीज जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। कंपनी ने लांच से पहले ही इस सीरीज के कीमत का खुलासा कर दिया है। X पर मौजूद कई टिप्स्टर और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज में टोटल चार मॉडल शामिल होंगे। इसके बेस मॉडल iPhone 17 की शुरूआती कीमत 79,900 रुपये रखी जा सकता है।

iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,45,000 रुपये हो सकती है। iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air की कीमत क्रमशः 79,900 रुपये और 95,000 रुपये के करीब हो सकता है। यह सभी कीमत भारतीय करेंसी का है। फिलहाल कंपनी ने सभी मॉडल के स्टोरेज वैरियंट का खुलासा नहीं किया है। 

iPhone 17 Series में मिलेगा iOS 26 का सपोर्ट

खबर मिली है कि iPhone 17 सीरीज में Apple का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 का सपोर्ट दिया जायेगा, जो “लिक्विड ग्लास” डिजाइन और नई Apple Intelligence (AI) फीचर्स से लैस होगा। इतना ही नहीं, Siri को पूरी तरह से AI आधारित वर्जन 2026 में लॉन्च किया जाएगा। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो Apple इस बार Pro और Pro Max वेरिएंट्स में 48MP का टेलीफोटो कैमरा दे सकता है। इसके आलावा, इस डिवाइस में ऑप्टिकल जूम रेंज 5x से घटकर 3.5x हो सकती है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें हाई रेजोल्यूशन को बेहतर बनाने के लिए नेक्स्ट लेवल डिजिटल जूम का सपोर्ट भी मिलेगा। कहा जा रहा है कि इसमें 7x तक की क्लियर डिजिटल जूम कैपेसिटी भी मिलेगा। 

iPhone 17 Series Launch  Date (Expected)
iPhone 17 Series Launch Date (Expected)

iPhone 17 Series कब होगी लांच

Apple ने X हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि, iPhone 17 सीरीज को सितंबर 2025 तक मार्केट में लांच कर दिया जायेगा। कहा जा रहा है कि पहले इस सीरीज को UAE में लांच किया जायेगा। इसके बाद भारत, अमेरिका, UAE सहित अन्य देशो में पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

iPhone 17 Series के लांच डेट कन्फर्म, इन धांसू फीचर्स का भी हुआ खुलासा

नए लुक में एंट्री करेगा Apple iPhone 17 Series, जानें क्या होगा खास

200MP हाई-रिजॉल्यूशन सेंसर के साथ जल्द पेश होगा iPhone 17 Series, टेस्टिंग शुरू 

iPhone Fold Price Leak: लांच से पहले लीक हुआ iPhone Fold की कीमत, जानें लांच डेट व फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।