Realme 15 Pro 5G Vs Vivo V50 5G: भारतीय बाजार में Realme और Vivo का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन तहलका मचा रहा है। दोनों ही डिवाइस को 35 हज़ार रूपए के बजट में लांच किया है, जो अपने रापचिक लुक और प्रीमियम फीचर्स के वजह से जाना जा रहा है। अगर आप रोजाना इस्तेमाल करने के लिए नए फोन की तलाश कर रहे है तो दोनों ही फ़ोन्स अच्छा विकल्प बन सकता है। दोनों में कौनसा फ़ोन आपके लिए परफेक्ट साबित होगा, इस कम्पेरिजन से समझें।
Realme 15 Pro 5G vs Vivo V50 5G: डिजाइन और डिस्प्ले
Realme 15 Pro 5G को हल्का और स्लीक डिजाइन में पेश किया है। इस फोन का मोटाई 7.69 मिमी और वजन 187 ग्राम है। इसके बैक पैनल पर डुअल कैमरा मॉड्यूल का सपोर्ट मिल जाता है, जो दिखने में भी लाजवाब लगता है। इसमें HyperGlow 4D curve+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz हाई रिफ्रेश रेट और 6500निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। इस डिवाइस को पानी से बचाने के लिए IP69 रेटिंग ड्यूरेबल का इस्तेमाल किया है, जो डिवाइस को लंबे समय के लिए टिकाऊ बनाता है।

जबकि Vivo V50 का डिजाइन काफी स्लिम है, जो 7.7 मिमी मोटाई और 189 ग्राम वजन के साथ आता है। इसका कैमरा मॉड्यूल गोलाकार है, जो यूजर को महंगे फ़ोन जैसा फील देता है। इसमें 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिवाइस को IP68 और IP69 रेटिंग का सपोर्ट मिला है। ताकि, फ़ोन को धूल और पानी से बचाया जा सके।
Realme 15 Pro 5G vs Vivo V50 5G: ऑपरेटिंग सिस्टम और चिपसेट
Realme 15 Pro 5G को Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया है, जो 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज से लैस है। इसमें मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 7 Gen4 प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.8 GHz तकनीक पर रन करता है।
जबकि Vivo V50 में भी Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें भी डाटा स्टोर करने के लिए 12GB तक की रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है।
Realme 15 Pro 5G vs Vivo V50 5G: बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा
Realme 15 Pro 5G को AI सपोर्ट वाला 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो Sony IMX896 सेंसर के साथ आता है। इसमें 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा शामिल हैं। इसमें AI पार्टी मोड, AI मैजिक ग्लो 2.0 और AI Edit Genie जैसे कई स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं।
वहीँ, Vivo V50 में ZEISS ब्रांड का कैमरा सेंसर दिया गया हैं। इसमें 50MP का ZEISS अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP का मल्टीफोकल पोर्ट्रेट कैमरा शामिल हैं। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं। इसमें Wedding Portrait Studio, AI Studio Portrait 2.0 जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।
Realme 15 Pro 5G vs Vivo V50 5G: बैटरी
Realme 15 Pro 5G में 7000mAH की दमदार बैटरी मिल जाता है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस हैं। वहीँ, Vivo V50 में 6000mAh की दमदार बैटरी शामिल है, जो 90W फ़ास्ट चार्जर से लैस हैं।

Realme 15 Pro 5G vs Vivo V50 5G: AI फीचर्स
Realme 15 Pro 5G में AI MagicGlow 2.0, AI Landscape, AI Glare Remover, AI Motion Control, AI Snap Mode, GT Boost 3.0, AI Gaming Coach 2.0, और AI Ultra Touch Control जैसे कई दमदार AI फीचर्स मिल जाते हैं।
वहीँ, Vivo V50 को प्रीमियम बनाने के लिए कई तरह के AI और स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया गया हैं। स्मार्ट AI फीचर्स की बात करें तो इसमें AI Photo Enhance, AI Erase, AI Audio Algorithm, AI Superlink, AI Screen Translation, AI Note Assist, AI Transcript Assist और Circle to Search फीचर्स शामिल हैं।
Realme 15 Pro 5G vs Vivo V50 5G: कितनी है कीमत
रियलमी ने 15 Pro 5G को 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB जैसे तीन वैरियंट में लांच किया है। इसके बेस वैरियंट की कीमत ₹31,999, सेकेंड बेस वैरियंट की कीमत, ₹33,999 और टॉप वैरियंट की कीमत ₹35,999 रखा गया है।
वहीँ, Vivo V50 को भी तीन स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत ₹34,999, 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत ₹36,999 और 12GB+512GB स्टोरेज की कीमत ₹40,999 रखा गया है। दोनों ही फ़ोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़े !
Vivo T4R 5G Vs iQOO Z10R: कौन है किसपे भारी, यहाँ जानें पूरा डिटेल
iQOO Z10 vs iQOO Z10R: केमरा के मामले में कौन सबसे ज्यादा पावरफुल, यहां समझे
Vivo V50 vs OPPO Reno 14: कैमरा और पर्फोमन्स के मामलों में कौनसा फ़ोन है बेस्ट, देखें कम्पेरिजन