Realme 15 Pro AI Features: AI-पावर्ड इमेजिंग और AI-पार्टी-थीम के साथ धूम मचाएगा रियलमी का ये धांसू फ़ोन

Realme 15 Pro AI Features: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी Realme ने दावा किया है कि, अपने अपकमिंग मॉडल 15 Pro 5G को बहुत जल्द भारत में लांच करेगा। फिलहाल कंपनी ने इसके लांच डेट का जिक्र कहीं पर भी नहीं किया है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस फ़ोन में कई तरह के AI फीचर्स दिए जायेंगे, जो इस डिवाइस को काफी प्रीमियम बनाएगा।  

Realme 15 Pro 5G में मिलेगा ये AI फीचर्स

रियलमी के इस फ़ोन में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर बेस्ड कई तरह के फीचर्स दिए जायेंगे, जो इसे एक आलराउंडर फ़ोन बनाएगा। Realme के इस फ़ोन में AI-powered imaging, AI party-themed imaging और AI enhancements जैसे कई रापचिक फीचर्स दिए जायेगे, जो इस डिवाइस को बेहद खास बनाएगा। इस फ़ोन को क्लीन और फ़ास्ट बनाने के लिए रियल टाइम AI फीचर्स का सपोर्ट दिया जायेगा।

Realme 15 Pro - AI Features
Realme 15 Pro – AI Features
  • AI Edit Genie: इस फीचर्स के माध्यम से आप एक वॉइस कमांड देकर अपनी फोटो और वीडियो को पूरी तरह से एडिट कर सकते है। इसके आलावा, आप चाहे तो फोटो के बैकग्राउंड को भी बदल सकते है। 
  • AI Scene Recognition: इस फीचर्स के माध्यम से आप लोह लाइट का फोटो, लैंडस्केप फोटो और पोर्ट्रेट सेंसर से लिए गए फोटोज और वीडियो को बेहतर बना सकते है।  
  • AI Night Mode: यह फीचर्स कम रौशनी अर्थात अँधेरे में भी डिटेल को पूरी तरह से कवरअप करने की क्षमता रखता है। 
  • AI Optimizer: इसके जरिये आप फ़ोन के बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स को पूरी तरह से मॉनिटर कर सकते है और दमदार परफॉर्मेंस लुप्त उठा सकते है।
  • AI Eye Protection: इस फीचर्स का मुख्य काम आंखों को नुकसान पहुंचाने वाली ब्लू लाइट को कम करता है,  जिससे आप शारीरिक रूप से हेल्दी भी रहें। 
  • AI Clear Voice: इस  फीचर्स के जरिये कॉल को सुनिक्षित कर सकते है। इससे यूजर को क्लियर वौइस् सुनाई देगा। 
  • AI Party: यह फीचर कैमरा ऐप को सिचुएशन के अनुसार अपडेट करता है, ताकि आप अच्छी फोटोज और वीडियो को कैप्चर कर सकते है। 
  • AI Reply: मैसेजिंग करते समय आप इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है, जो मैसेज के जवाब को सिंगल देने का काम करता है। 
Realme 15 Pro - AI Optimizer
Realme 15 Pro – AI Optimizer

क्या होगी इसकी कीमत

वैसे तो कंपनी ने Realme 15 Pro की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस को ₹27,990 की शुरूआती कीमत पर लांच किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि, इस फ़ोन को इसी महीने में पेश किया जा सकता है। 

ये भी पढ़े !

iQOO ने लांच किया अपना ग्रीन वैरियंट, 120W फ़्लैशचार्जर के साथ मिलेगा वेपर चैंबर कूलिंग का सपोर्ट

70W वायरलेस चार्जिंग और AI Powered के साथ जल्द लांच होगा Samsung Galaxy S26 Ultra, जानें डिटेल

AI फीचर्स के साथ तबाही मचाने आ रहा है OnePlus Ace 5 Ultra, यहां देखें डिटेल्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।