Realme 15 Pro Game of Thrones: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने पिछले महीने ही Realme 15 Pro को लांच किया था। एक मीडिया रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि इसका Game of Thrones वर्जन मार्केट में दस्तक देगा। दरअसल, इस डिवाइस को मलेशिया के SIRIM सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। कंपनी का मानना है कि, इस एडिशन में किसी तरह के हार्डवेयर में बदलाव नहीं किये जायेंगे। बल्कि, इस एडिशन के डिजाइन में चेंजजेस लाने की बात कही गई है।

SIRIM सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ ‘Realme 15 Pro Game of Thrones’
Realme 15 Pro Game of Thrones स्मार्टफोन को हाल ही में मलेशिया की SIRIM सर्टिफिकेशन साइट पर देखा स्टॉप किया गया है। इस एडिशन को मॉडल नंबर RMX5101 के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी का दावा है कि, यह एडिशन Realme 15 Pro का अपग्रेट वर्जन होगा। हालाँकि, इसके फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं किया जायेगा। लेकिन, इसके डिजाइन और लुक को पूरी तरह से अपग्रेट करेगा। इसमें AI के साथ कई धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो इसे बहुत खास बनाएगा।
Realme 15 Pro Game of Thrones में क्या होगा नया
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Realme के इस एडिशन को मलेशिया में “Realme 15 Pro 5G Game of Thrones L.E.’ नाम से लांच करेगा। इस फ़ोन का डिजाइन काफी यूनिक रहने वाला है। कंपनी ने बताया कि, इस डिवाइस में कस्टम-थीम डिजाइन, यूनिक UI एलिमेंट्स, कलेक्टेबल्स और स्टिकर्स का भरपूर सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल यह फीचर्स देने कि बात चल रही है। ऑफिशल रूप से इसकी पुस्टि नहीं किया गया है।
फीचर्स कि बात करें तो ‘Game of Thrones’ एडिशन में .8-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आएगा, जो यूजर को काफी स्मूदनेस और क्रेटिव प्रादन करेगा।
फोटोग्राफी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में 50MP का Sony IMX896 सेंसर और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जा सकता है। साथ ही, इस फ़ोन में 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा, जो शानदार फोटो क्लिक करने में मदद करेगा।

पावर बैकअप के लिए ‘Realme 15 Pro Game of Thrones फ़ोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी दिया का सकता है, जो 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस रहेगा। स्टोरेज और मल्टीटास्किंग में स्पेस देने के लिए 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज का भी सपोर्ट मिल सकता है।
ये भी पढ़े !
itel A95 5G+ AI Features: Aivana AI और Ask AI के साथ धूम मचा रहा आईटेल का ये धांसू फ़ोन, जानें डिटेल
Oppo K13 Turbo Series के कीमत का बड़ा खुलासा, दो दिन बाद मार्केट में मचाएगी धमाल