Realme 15 Pro Game of Thrones Edition: Realme ने टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट की दुनिया को जोड़ते हुए अपना नया Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition लॉन्च करने की घोषणा कर दिया है। यह स्मार्टफोन 8 अक्टूबर 2025 को गलोबल बाजार (फिलीपींस) में लॉन्च किया जायेगा। इसे दुनिया का पहला Game of Thrones (GOT) थीम वाला स्मार्टफोन कहा जा रहा है।
लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस में Snapdragon 7 Gen4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 7000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Game of Thrones Edition क्यों होगा इतना खास?
Game of Thrones (GOT) दुनिया का सबसे किफायती सीरीज़ साबित होने वाला है। यह लिमिटेड एडिशन फोन खास तौर पर GOT फैंस और कलेक्टर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर Game of Thrones से इंस्पायर्ड आर्टवर्क और प्रीमियम फिनिश देखने को मिल सकती है।
इसमें Game of Thrones वॉलपेपर, आइकॉन पैक और साउंड इफेक्ट्स भी देने का दावा किया है। इसके बॉक्स पैकिंग भी यूनिक होगी, जिसमें GOT से जुड़े कलेक्टिबल्स जैसे कार्ड्स, पोस्टर्स या बैज मिल सकते हैं। यह फोन सिर्फ लिमिटेड क्वांटिटी में लॉन्च होगा, यानी जल्दी खरीदने वालों के पास ही इसे लेने का मौका होगा।
Game of Thrones Edition के संभावित फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में Snapdragon 7 Gen4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा, जो स्मूथ परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए शानदार है। इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज भी दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 7000mAh की दमदार बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
इसमें 6.8 इंच का डिस्प्ले भी दिया जायेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और रेज्युलेशन 1280 x 2800 पिक्सल होगा। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में 50MP + 50MP डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
कंपनी इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन खासकर GOT फैंस और प्रीमियम डिज़ाइन के लिए तैयार कर रहा है, जो यूजर को प्रीमियम फील देगा।

कब होगा लॉन्च और कीमत क्या होगी?
रिपोर्ट की मानें तो Realme 15 Pro 5G Game of Thrones Limited Edition को ग्लोबल बाजार (फिलीपींस) में 8 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। फ़िलहाल कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस डिवाइस की कीमत 50,000 रूपए से 70,000 रूपए के बीच हो सकता है।
ये भी पढ़े !
टाइटेनियम से भी मजबूत फ्रेम और नया Sand Storm कलर में धूम मचाएगा OnePlus 15, जानें डिटेल
Moto X70 Air अक्टूबर 2025 में होगा लांच, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
Red Magic 11 Pro बनेगा गेमिंग का असली बादशाह, गलोबल मार्केट में इस दिन देगा दस्तक