रियलमी ने कोऑफिशल रूप से ऐलान कर दिया है कि, Realme 15 Pro 5GB और Realme 15 5G को भारत में 24 जुलाई 2025 को लांच किया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसकी पहली सेल का खुलासा नहीं किया है।
टीजर को जारी करते हुए आधिकारिक रूप से घोषणा कर दिया है कि, इस सीरीज को इंडिया में 24 जुलाई 2025 को पेश करेगी। इस बार कंपनी हाई लेवल टेक्नोलॉजी के ऊपर काम कर रही है। जारी किये गए टीजर से पता चला है कि Realme 15 Pro में खास तरह के AI Centric कैमरा सेंसर का इस्तेमाल करेगा, जो फोटोग्राफी लवर्स के लिए बहुत खास रहने वाला है। वहीँ, Realme 15 5G भी अपने दमदार फीचर्स के वजह से जाना जायेगा।

Realme 15 Pro सीरीज की लांच डेट हुई कन्फर्म
स्मार्टफोन कंपनी Realme ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) के माध्यम से साफ तौर पर कह दिया है कि, Realme 15 Pro सीरीज को मार्केट में 24 जुलाई को उतारा जायेगा। कपनी ने अपने सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी इसकी लांच डेट का खुलासा कर दिया है कि, दोनों ही मॉडल को “AI Party Phone” नाम से भी जाना जायेगा।
ये भी पढ़े ! TDRA सर्टिफिकेशन पर नज़र आया Redmi K Pad, जानें संभावित फीचर्स
Realme 15 Pro में मिलेगा AI Centric कैमरा का सपोर्ट
91mobiles रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 15 Pro में AI सेंट्रिक कैमरा दिया जायेगा। यह कैमरा सेटअप पोट्रेड फोटो और हाई रेज्युलेशन में वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा प्रदान करेगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जो पूरी तरह से AI पर बेस्ड होगा। इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का माइक्रो लेंस दिया जा सकता है।
कई मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि इसमें कई तरह के AI फीचर्स भी दिए जायेंगे, जिसमे AI Gestures, AI Smart Cutout, AI Contrast, AI Writing Assistant और AI Screen Translation शामिल है। इसके आलावा, इस डिवाइस में AI-powered camera and AI-powered battery management दिए जायेंगे।

Realme 15 5G में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
फिलहाल इसके फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। संभावित तौर पर इस फ़ोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दिए जायेंगे, जो लंबे समय तक चलने की ताकत रखता है। इसमें 100W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक भी दिया जायेगा। इसके आलावा, 8GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलेगा।
लांच डेट व संभावित कीमत
कंपनी ने साफ तौर पर कह दिया है कि, Realme 15 Pro सीरीज को 24 जुलाई 2025 को पेश करेगा। कंपनी इसे तीन वैरियंट में लांच करेगा, जिसमे 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इसकी शुरूआती कीमत 20,0000 रुपये के आसपास हो सकती है।
ये भी पढ़े ! Vivo Latest Model 2025: मिडरेंज सेगमेंट में धमाल मचा रहा ये नया स्मार्टफोन