Realme 15 vs Vivo T4: इस समय मार्केट में दो ऐसे स्मार्टफोन मौजूद है, जो मिडरेंज में तबाही मचा रहा है। दरअसल, हम Realme 15 और Vivo T4 के बारे में बात कर रहे है, जिसे हाल ही में पेश किया गया है। दोनों ही फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 12GB रैम का सपोर्ट मिल जाता है।
Realme 15 में 7000mAH की दमदार बैटरी दिया गया है। जबकि, Vivo T4 में 7300mAh की बड़ी बैटरी लाइफ देखने को मिल जाता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
Realme 15 vs Vivo T4: डिस्प्ले
Realme 15 में 4D कर्व+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz Refresh Rate और 240 Hz Touch Sampling Rate के साथ आता है। इसमें IP69 रेटिंग और Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन भी दिया गया है, जो डिस्प्ले को सुरक्षित रखता है।
वहीँ, Vivo T4 में 6.67-इंच का क्वॉड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका हाई रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है। इसमें कोई प्रोटेक्शन और IP का सपोर्ट देखने को नहीं मिलता है।

Realme 15 vs Vivo T4: कैमरा
Realme 15 में फोटोग्राफी के लिहाज से डूअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। इसमें सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। फोटोज और वीडियो को खूबसूरत बनाने के लिए AI Party Mode, AI Glow 2.0, और AI Edit Genie जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलते है।
वहीँ, Vivo T4 में 50MP का Sony IMX882 सेंसर दिया गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके आलावा, 2MP Bokeh (आउट ऑफ फोकस) लेंस और 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसके माध्यम से आप शानदार फोटोज और वीडियो कैप्चर कर सकते है। इसमें सिर्फ AI Party Mode और AI Camera का सपोर्ट मिलता है।
Realme 15 vs Vivo T4: प्रोसेसर
Realme 15 में नया MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर दिया गया है, जो आपके गेमिंग और मल्टीटास्किंग के अनुभव को बेहतर बनाएगी। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम और 128GB इंतनाल स्टोरेज का भी सपोर्ट मिलता है, जो ऍप्स और मल्टी-मीडिया को मैनेज करने का काम करता है।
जबकि, Vivo T4 में Qualcomm Snapdragon 7s Gen3 का सपोर्ट मिलता है, जो 2.5 GHz क्लाउड स्पीड तकनीक के साथ आता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए भी 8GB + 12GB रैम और 128GB + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट मिलता है।
Realme 15 vs Vivo T4: बैटरी
पावर बैकअप के लिए Realme 15 में 7000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलता है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इस फ़ोन को एक बार चार्ज करने पर कई घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
वहीँ, Vivo T4 में 7300mAh की बाहुबली बैटरी दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर दो दिन से ज्यादा जा बैकअप आराम से देगा। चार्जिंग फीचर्स कि बात करें तो इस डिवाइस में 90W सुपरफास्ट फ्लैश चार्जर और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Realme 15 vs Vivo T4: AI फीचर्स
AI फीचर्स कि बात करें तो Realme 15 में AI Edit Genie, AI Inspiration, AI Party Mode, AI Magic Glow 2.0, AI Glare Remover और AI Gaming Coach का सपोर्ट मिल जाता है।
जबकि, Vivo T4 में AI Magic Move, AI Image Expander, AI Note Assist, Circle to Search, Super Documents और Gemini Live जैसे कई स्मार्ट फीचर्स शामिल है।

Realme 15 vs Vivo T4: कीमत
Realme 15 5G को भारतीय बाजार में तीन स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है, जिसमे 8GB+128GB की कीमत ₹18,499, 8GB+256GB की कीमत ₹25,999 और 12GB+256GB की कीमत ₹30,999 है। यह स्मार्टफोन Flowing Silver, Velvet Green, और Silk Pink जैसे तीन प्रीमियम कलर के साथ आता है।
जबकि, Vivo T4 को भी तीन स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है। इसके बेस मॉडल 8GB+128GB की कीमत ₹21,999, सेकेंड बेस मॉडल 8GB+256GB की कीमत ₹23,999 और टॉप मॉडल 12GB+256GB की कीमतम ₹25,999 रखा गया है। दोनों ही फ़ोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart है, जिसे आप ऑफर के साथ पर्चेस कर सकते है।
ये भी पढ़े !
OnePlus 15 Vs iPhone 17: कौनसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनेगा शानदार ऑप्शन, कंपेरिजन में समझें
Redmi 15 5G vs Poco M7 Plus 5G: कौनसा मिडरेंज स्मार्टफोन आपके लिए है बेहतर, देखें कंपैरिजन