Realme 15T Camera: स्मार्टफोन कंपनी Realme लगातार अपने यूजर्स के लिए प्रीमियम लुक और इनोवेटिव फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लांच कर रहा है। इसबार कंपनी Realme 15T को लाने को तैयारी कर रही है, जो एक कैमरा फ़ोन साबित होगा।
रियलमी ने ट्वीट कर जानकारी दिया है कि इस फ़ोन को 50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ लांच किया जायेगा। इस डिवाइस को मार्केट में 2 सितंबर 2025 को पेश किया जायेगा, तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

मिलेगा 50MP का डुअल कैमरा सेटअप
Realme 15T फोटोग्राफी लवर के लिए बहुत खास रहने वाला है। क्योंकि, इस फ़ोन में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके जरिये शानदार फोटोज कैप्चर कर सकते है। इस फ़ोन का कैमरा इतना शानदार है कि लाइटिंग और हर वाइब में भी अच्छी फोटो खींचने की सुविधा प्रदान करेगा।
कंपनी ने इसके सेकेंडरी कैमरा का खुलासा नहीं किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन के फ्रंट में 32MP या फिर 50MP का सेंसर दिया जा सकता है। कंपनी इस फ़ोन को बजट सेगमेंट में पेश करेगा।
Realme 15T के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने ऑफिशियली इसके फीचर्स का अलाउंस नहीं किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। यह एक मिडरेंज गेमिंग फ़ोन रहने वाला है। क्योंकि, इस फ़ोन में MediaTek Dimensity का पावरफुल चिपसेट मिलेगा।
इसमें ऍप्स और फाइल्स स्टोरेज करने के लिए 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB जैसे दो स्टोरेज मॉडल देखने को मिलेंगे। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस डिवाइस में 7000mAh की बड़ी बैटरी दिया जा सकता है। फिलहाल इसके चार्जिंग फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए Android 15 पर बेस्ड Realme UI का सपोर्ट मिल सकता है।

कब होगा लॉन्च
रियलमी ने अपने नए हैंडसेट Realme 15T को भारत में लांच करने का ऐलान कर दिया है। इस फ़ोन को 2 सितंबर 2025, दोपहर 12 बजे लांच किया जायेगा। इस फ़ोन का लाइव स्ट्रीम Realme के ऑफिशियल चैनल्स पर देख सकते है।
क्या है Realme का मुख्य उदेश्य?
टेक कंपनी अपने प्रोटोफोलियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा से ही युवाओं को टारगेट करते आ रहा है। ऐसे में यूजर के बजट को देखते हुए शानदार फ़ोन पेश करने की योजना बनाई है, जिसका नाम Realme 15T रखा गया है। इस फ़ोन में यूजर को 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके आलावा, पावर बैकअप के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी और गेमिंग के लिए Mediatek Dimensity 6400 का सपोर्ट मिल सकता है।
Smiles, laughter, focus, and every little moment, the #realme15T Dual 50MP camera captures it all.
— realme (@realmeIndia) September 1, 2025
No matter the vibe, every shot simply #LooksGreat.
Launching on 2nd September at 12 PM.
Know more:https://t.co/PSchpmOrth https://t.co/U1Qq2HnkdD#realme15Series pic.twitter.com/8KggWgw5kn
ये भी पढ़े !
Realme 15T की लांच डेट भारत में कन्फर्म, जानें क्या होगा खास
लांच से पहले सामने आई Realme 15T की कीमत, जानें संभावित फीचर्स
iPhone से कैप्चर हुई Realme 15T 5G की पहली झलक, कंपनी ने दिया नया नाम ‘rPhone’