Realme 15X 5G Battery: Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 15X 5G भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने इसकी पहली सेल 1 अक्टूबर 2025, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू करने की घोषणा की है।
यह फोन अपने दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर्स के वजह से मार्केट में धमाल मचाएगा। Realme 15X 5G में 7000mAh की विशाल बैटरी दी गई है, जो लंबा बैटरी बैकअप प्रदान करेगी। इसके साथ ही 60W की फास्ट चार्जिंग सुविधा मौजूद है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाएगी।

Realme 15X 5G के बैटरी और चार्जिंग फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो लंबे समय तक उपयोग के लिए पर्याप्त है। इसके साथ 60W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे फोन को जल्दी चार्ज किया जा सकेगा। यह फीचर उन यूजर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा, जो लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करते है।
Realme 15X 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा, जो स्मूद स्क्रॉलिंग और बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करेगा। इसके अलावा, डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक होगी। फिलहाल इसके प्रोसेसर को लेकर कोई जानकरी नहीं दिया है। लेकिन, डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के लिए इस फ़ोन में 50MP का Sony AI रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा होगा। यह कैमरा सेटअप हाई रेज्युलेशन फोटोस और वडियो के लिए काफी फायदेमन्द साबित होगा। फोन को IP69 रेटिंग मिल सकता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करेगी।

कब होगा लांच?
रियलमी ने बताया कि, इस स्मार्टफोन को अक्टूबर के महीने में लांच कर सकती है। इस फ़ोन पहली सेल 1 अक्टूबर को Flipkart पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। कीमत की बात करें तो Realme 15X 5G को ₹15,000 से कम की कीमत में लांच कर सकती है।
ये भी पढ़े !
Xiaomi 17 Series में मिलेगा नए जेनरेशन का कैमरा सेटअप, जानें डिटेल
iPhone Air Pro होगा दुनियां का सबसे पतला और दमदार iPhone कॉन्सेप्ट, जानें डिटेल
Xiaomi 17 Pro का बैक डिस्प्ले, 3500 निट्स ब्राइटनेस और Xiaomi Longjing Glass का भरपूर सपोर्ट