Realme 15x 5G की लांच डेट कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

रियलमी ने घोषणा की है कि, Realme 15x 5G को भारत में 1 अक्टूबर 2025 को लॉन्च करेगा। इस फोन में कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे मिड-सीगमेंट में एक आकर्षक विकल्प बनाएगा। इस फ़ोन को भारत में 7000mAh की दमदार बैटरी, 60W फास्ट चार्जिंग, और IP69 Pro रेटिंग का फीचर्स दिया जा सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Realme 15x 5G Launch Date
Realme 15x 5G Launch Date

Realme 15x 5G कब होगा लांच?

रिपोर्ट से पता चला है कि, Realme 15x 5G को भारत में 1 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि यह फोन अक्टूबर की शुरुआत में भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगा। Realme 15x 5G एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी, 60W फास्ट चार्जिंग और IP69 Pro रेटिंग जैसी प्रमुख फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Realme 15x 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

फिलहाल कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दिया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में MediaTek Dimensity सीरीज़ या Qualcomm चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 5G SoC से लैस रहेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB + 12GB तक वर्चुअल रैम और 128GB + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। 

यह फ़ोन 5G, ड्यूल सिम, Wi-Fi 6 / 6E, NFC और Bluetooth 5 सपोर्ट के साथ आ सकता हैं। इस फ़ोन में IP69 Pro रेटिंग का भी फीचर्स दिया जायेगा, जो इस डिवाइस को धुल, मिट्टी और पानी से बचाएगा। हालांकि कंपनी ने इसके डिस्प्ले को लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस फ़ोन में 6.5 से 6.8 इंच तक का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो IPS LCD या OLED पैनल पर बना होगा। 

Realme 15x 5G Specifications
Realme 15x 5G Specifications

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में ड्यूल या ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोटो को खूबसूरत बनाने के लिए इस फ़ोन में AI कैमरा मोड, नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड आदि दिया जाएगा। फ़ोन को पावर देने के लिए 7000mAh की बड़ा बैटरी दिया जा सकता है। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 60W फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया जायेगा।

ये भी पढ़े !

Xiaomi 15T Pro गलोबल बाजार में हुआ लांच, पर्फोमन्स और फोटोग्राफी में है मास्टर

Find X8 Pro से कई गुना बेहतर होगा OPPO Find X9 Pro, यहाँ जानिए डिटेल

Honor X9d 5G गलोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, मिलेगा लेटेस्ट Android 15 के साथ कई धांसू फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।